20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा रद्द करने के लिए धरना दिया

जिले में हुई चौकीदार नियुक्ति परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.

लातेहार. जिले में हुई चौकीदार नियुक्ति परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर अभ्यर्थी नारद यादव, अजीत मिश्रा, सत्वांति कुमारी, अमीश कुमार, रामचंद्र सिंह, मिथुन यादव, दीपक कुमार व संतोष उरांव ने कहा कि चौकीदार बहाली के परीक्षाफल में भारी अनियमितता बरती गयी है. ऐसे में उक्त परीक्षा को रद्द करते हुए पुनः परीक्षा ली जाये. जिला प्रशासन ने मांग नहीं मानी, तो न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे. अभ्यर्थियों ने कहा कि जिले में ओएमआर शीट में परीक्षा नहीं ली गयी, जबकि गढ़वा व पलामू जिले में ओएमआर शीट में परीक्षा हुई थी. परीक्षा का अंक प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है. ऐसे में किस अभ्यर्थियों का कितना नंबर आया है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. अभ्यर्थियों ने आगे कहा कि रिजल्ट जारी करने में भी अनियमितता बरती गई है. जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार 1-3 के अनुपात में 100 रिक्त पदों में 300 अभ्यर्थियों का रिजल्ट होना चाहिए, लेकिन 277 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. अनारक्षित कोटि में रिक्त पदों की कुल संख्या 47 है. 1-3 के अनुपात के अनुसार 141 अभ्यर्थियों का नाम चयनित अभ्यर्थी सूची में होना चाहिए, लेकिन इसमें भी नियम के खिलाफ इसे बढ़ाकर अभ्यर्थियों की संख्या 147 कर दिया गया है. इडब्ल्यूएस में रिक्त पदों की कुल संख्या 14 है. यहां भी 1-3 के अनुपात के अनुसार 42 होनी चाहिए, लेकिन यहां भी नियम से हटकर चयनित अभ्यर्थी सूची में सिर्फ तीन का नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति की बहाली में भी गड़बड़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें