17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : अब सात दिन पहले आयेगा मैसेज, बैलेंस खत्म होने के तीन दिन बाद कटेगी बिजली : डीएम

Gopalganj News : स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए हर तरह से सामान्य मीटर से बेहतर साबित होगा. लोगों की सहूलियत के लिए इसमें तकनीकी सुधार भी की गयी है. अब स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म होने से सात दिन पहले मोबाइल पर मैसेज आयेगा और तुरंत बीजली भी नहीं कटेगी. बैलेंस शून्य होने के तीन दिन बाद बिजली कटेगी.

गोपालगंज. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए हर तरह से सामान्य मीटर से बेहतर साबित होगा. लोगों की सहूलियत के लिए इसमें तकनीकी सुधार भी की गयी है. अब स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म होने से सात दिन पहले मोबाइल पर मैसेज आयेगा और तुरंत बीजली भी नहीं कटेगी. बैलेंस शून्य होने के तीन दिन बाद बिजली कटेगी. उक्त बातें प्रभारी जिला पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक ने प्रसवार्ता में कहीं. स्मार्ट प्रीपेड इलेक्ट्रिक मीटर के तेज चलने एवं इससे संबंधित अन्य भ्रांतियों को लेकर प्रभारी डीएम ने शुक्रवार को बिजली के गोपालगंज और हथुआ डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं के साथ प्रेस वार्ता की. प्रेसवार्ता में बताया कि नॉर्मल मीटर और स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बीच ऊर्जा गणना की प्रक्रिया में कोई अंतर नहीं है. दैनिक आधार पर सिम के माध्यम से सर्वर से संपर्क स्थापित कर उपभोक्ताओं का त्रुटि रहित बिल तैयार किया जाता है. उपभोक्ताओं के संदेह को दूर करने के लिए पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर के सीरीज में लगाकर प्रदर्शित किया गया है, ताकि उपभोक्ता दोनों मीटर की खपत की तुलना कर सकें. प्रभारी डीएम ने बताया कि गोपालगंज जिले में अब तक लगभग 50,000 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं और दिसंबर 2025 तक चार लाख 28 हजार मीटर लगाने का लक्ष्य है. स्मार्ट मीटर के उपयोग से बिजली की चोरी में कमी आयेगी और वितरण कंपनियों का राजस्व बढ़ेगा. प्रभारी डीएम ने कहा कि स्मार्ट मीटर की भ्रांतियों को दूर करने के लिए कई जागरूकता कायक्रम चलाये जाा रहे हैं. अब प्रखंड स्तर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उपभोक्ता अधिक जानकारी और शिकायतों के लिए ट्रॉल फ्री नंबर 1912 पर कॉल भी कर सकते हैं. स्मार्ट मीटर में ऑनलाइन पेमेंट पर तीन प्रतिशत का मिलेगी छूट स्मार्ट मीटर में ऑनलाइन पेमेंट पर तीन प्रतिशत की छूट उपभोक्ताओं को मिलेगी. वहीं अकाउंट में 2000 अतिरिक्त पैसे रखने पर उसका ब्याज भी उपभोक्ताओं को मिलेगा. बताया गया कि यह एक ऐसा मॉडल बिजली का मीटर है, जिसका कंट्रोल उपभोक्ता के हाथ में है. इसके ऐप से हर पल बिजली के उपयोग की जानकारी मिलती है और हर दिन बिजली के उपयोग की ट्रैकिंग से अचानक ज्यादा उपयोग की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें