23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान ने मुंगेर को आठ गोल से किया पराजित

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बालिका फुटबॉल मैच की शुरूआत शुक्रवार को राजेंद्र स्टेडियम में हुई. मैच का उद्घाटन उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

सीवान. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बालिका फुटबॉल मैच की शुरूआत शुक्रवार को राजेंद्र स्टेडियम में हुई. मैच का उद्घाटन उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी रिचा वर्मा ने पौधा देकर सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया. बालिका फुटबॉल मैच में तीन आयु वर्ग अंडर-14, अंडर-17व अंडर-19 के खिलाड़ी भाग ले रहीं हैं. खेल के संचालन के लिए 20 रेफरियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि खेल के क्षेत्र में काफी संभावना है. उन्होंने खेल के क्षेत्र में देश और राज्य का नाम रौशन करने की शुभकामना खिलाड़ियों को दिया. उद्घाटन मैच पश्चिम चंपारण बनाम सारण के बीच खेला गया. जिसमें चंपारण की टीम 4-0 से विजयी रही. दूसरा मैच बिहार एकलव्य बनाम दरभंगा के बीच खेला गया. जिसमें बिहार एकलव्य ने 8-0 से जीत दर्ज किया. तीसरा मैच सीवान बनाम मुंगेर के बीच खेला गया. जिसमें सीवान की टीम 8-0 से जीत दर्ज किया. मौके पर फुटबॉल संघ के जिला सचिव उमाशंकर प्रसाद, मखदूम आलम, मनोरंजन कुमार सिंह, विनय कुमार रजक, संतोष कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, अरविंद शंकर, राधा कुमारी, बृजेश कुमार, शिवेंद्र कुमार व संजय पाठक आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें