20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पर्याप्त मात्रा में डीएपी नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा

Begusarai News : प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन में शुक्रवार को डीएपी उर्वरक वितरण के दौरान सैकड़ों किसानों की भीड़ लग गयी. परंतु पर्याप्त मात्रा में डीएपी उर्वरक नहीं होने पर किसानों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा.

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन में शुक्रवार को डीएपी उर्वरक वितरण के दौरान सैकड़ों किसानों की भीड़ लग गयी. परंतु पर्याप्त मात्रा में डीएपी उर्वरक नहीं होने पर किसानों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा. बताते चले कि रबी फसल आलू, गेहूं, मक्का, सरसों समेत अन्य फसलों को लेकर किसानों को डीएपी उर्वरक की आवश्यकता होती है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के कुल 18 पंचायतो में हजारों किसानों की आबादी वाले क्षेत्रों में महज 200 पैकेट डीएपी उर्वरक बिस्कोमान भवन में उपलब्ध कराया गया है. जिसको लेकर किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है. डीएपी उर्वरक लेने पहुंचे किसान सत्यनारायण महतो, वीरेंद्र राय, टुनटुन राय, कुंदन कुंवर,दिलीप चौधरी,लूटन चौधरी, पांडव चौधरी, राजन कुमार, राम सोगारथ यादव, रामजतन शाह, शैलेंद्र कुमार एवं किसान नेता राजीव चौधरी समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि रवि फसल के बोने का समय आ चुका है. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा महज 200 पैकेट डीएपी उर्वरक बिस्कोमान भवन को मुहैया कराया गया है. जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है, जबकि प्रखंड क्षेत्र में हजारों किसानों की आबादी वाला क्षेत्र है और पर्याप्त मात्रा में डीएपी उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसको लेकर किसानों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है. यदि समय से किसानों को डीएपी उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया गया तो बछवाड़ा के किसान आंदोलन करने के लिए उग्र होंगे, और इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. वहीं बिस्कोमान केंद्र प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि 200 पैकेट डीएपी, 200 पैकेट एप्स एवं करीब 2300 पैकेट यूरिया बिस्कोमान भवन में उपलब्ध है. जिसे किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है. और उर्वरक उपलब्ध होने पर किसानों के बीच वितरण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें