मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे है. नारायणपुर बाजार में लगे ट्रांसफॉर्मर का चबूतरा की ऊंचाई काफी कम है, जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है. विदित हो कि जिस स्थान पर यह छोटे से जर्जर चबूतरे पर ट्रांसफॉर्मर लगा है. उस स्थान पर न तो कोई घेरा और न ही अन्य कोई सुरक्षा व्यवस्था है. नारायणपुर बाजार से मस्जिद की ओर जाने वाला प्रमुख सड़क है, जिस कारण अक्सर लोगों की आवाजाही होती रहती है. विभाग की ओर से इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर विभाग इस प्रकार की व्यवस्था में सुधार नहीं करता है तो यह कभी भी किसी अनहोनी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है