नयागांव. बहेरवागाछी गांव के लिए गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसे की खबर लेकर आयी, जब गांव के युवक सुजीत कुमार की दिल्ली में करंट लगने से मौत हो गयी. सुजीत, जो सर्वा शर्मा का इकलौता पुत्र था, जिसकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार और गांव को गहरे शोक में डुबो दिया. जैसे ही यह दुखद समाचार नयागांव पहुंचा, परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में मातम छा गया. सुजीत दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था और काम के दौरान अचानक करेंट की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसकी जान चली गयी. जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची परिवार के लोग शोक में बेसुध हो गए और गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया.
नवरात्र की खुशियों पर लगा ग्रहण
शारदीय नवरात्र का पर्व, जो हर साल गांव में उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता था, इस बार इस हादसे के बाद पूरी तरह फीका पड़ गया. सुजीत के गरीब परिवार पर यह हादसा किसी वज्रपात से कम नहीं था. उसके पिता चापाकल मिस्त्री के रूप में काम करते हैं, और सुजीत ही अपने परिवार की आजीविका का मुख्य सहारा था. उसकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट भी गहरा गया है. चार बहनों के बीच इकलौते भाई सुजीत की असामयिक मृत्यु ने पूरे परिवार को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है. आसपास के लोग भी इस त्रासदी से गमगीन हैं, और पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. जहां हर साल नवरात्र के दौरान गांव में उत्सव का माहौल रहता था, इस बार हर घर में मातम और उदासी छाई हुई है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है और सुजीत का परिवार इस अपार दुख से उबरने की कोशिश में संघर्ष कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है