20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्तमी तिथि से आरण्य देवी मंदिर में भक्त भैरव बाबा की गली वाले रास्ते से करेंगे प्रवेश

संध्या समय महिलाओं एवं युवतियों ने मां के मंदिर में जलाया दीप

आरा.

शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप के पूजा-अर्चना की गयी. आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के दरबार में शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालु-भक्तों ने पूरे भक्तिभाव से माता का पूजन किया. प्रसाद स्वरूप नारियल चढ़ाया. यह सिलसिला शाम तक चलता रहा है. शाम चार बजे से मंदिर परिसर में दीप जलाने के लिए महिला-पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. यह सिलसिला संध्या आठ बजे तक चलता रहा. दीप जलाने के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं स्टाफ काफी सक्रिय दिखे. मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि की रात्रि माता का भव्य शृंगार होगा और मंदिर परिसर में सजावट की जायेगी. सजावट का कार्य कोलकाता के प्रसिद्ध फुल-शृंगार कारीगर की टीम द्वारा किया जायेगा. सप्तमी तिथि की मंगला आरती के बाद माता का भव्य शृंगार भक्तों को दीदार करने का मौका मिलेगा. सप्तमी तिथि से दशमी तिथि तक मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु भैरव बाबा की गली के रास्ते मंदिर में प्रवेश करेंगे. वहीं माता के मंदिर का मुख्य द्वार निकास द्वार के रूप में कार्य करेगा. ट्रस्ट द्वारा वितरित किया गया प्रसाद : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां आरण्य देवी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु -भक्त के बीच मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के द्वारा प्रसाद वितरित किया गया. इस दौरान भक्तों के बीच बेसन से निर्मित बुंदिया व मुड़ी का वितरण किया गया. दान व सहयोग देने के लिए भक्तों में मची रही होड़ : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां आरण्य देवी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर दान एवं सहयोग देने के लिए भक्तों में होड़ मची रही. नवरात्र में काफी संख्या में भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया. दान देने के पश्चात लोगो ने कूपन व रसीद लिये. क्यूआर कोड तथा चेक के माध्यम से भी श्रद्धालु भक्तों ने माता के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग किया. शारदीय नवरात्र में मां आरण्य देवी मंदिर ट्रस्ट को इस बार करीब 20 लाख से अधिक राशि प्राप्त होने के अनुमान है. पिछले वर्ष मंदिर ट्रस्ट को 11 लाख से अधिक दान व सहयोग राशि प्राप्त हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें