19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजा अग्रसेन जयंती पर विविध आयोजन

भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से शुक्रवार को अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलिका के कार्यालय में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी.

भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से शुक्रवार को अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलिका के कार्यालय में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. मीडिया प्रभारी विनय कुमार डोकानिया एवं आशीष बाजोरिया ने बताया कि अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5178वीं जयंती पर रविवार छह अक्तूबर को देवी बाबू धर्मशाला के नये भवन में समारोह का आयोजन होगा. इससे पहले प्रातः 9:45 बजे देवी बाबू धर्मशाला से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जो कोतवाली, खलीफाबाग, अग्रसेन चौक-वेराइटी चौक, सुजानगंज बाजार, स्टेशन चौक होते हुए वापस देवी बाबू धर्मशाला में पूरी होगी. दोपहर 12:30 बजे महाराजा अग्रसेन की पूजा और हवन होगा. फिर दोपहर एक बजे बच्चों की पेंटिंग, निबंध एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता होगी. उद्घाटन समारोह 3:00 बजे से होगा. इसमें सांसद अजय मंडल उद्धाटनकर्ता व मुख्य अतिथि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा होंगे. पवन कुमार सर्राफ एवं अजय कुमार रुगता विशिष्ट अतिथि होंगे.

समारोह में समाज के पांच बुजुर्गों को उनकी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया जायेगा. इसमें तीन पुरुष और दो महिला होंगी. बच्चे जो उच्च शिक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उनको भी सम्मेलन में सम्मानित किया जायेगा. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन होगा. कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद के साथ होगा. समारोह की सफलता को लेकर महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष विकास झुनझुनवाला, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप जालान, राहुल झुनझुनवाला, पुनीत चौधरी, नीरज भिवानीवाला, अनिल सिंघानिया, सह संयोजक नरेश खेमका, मदन मोहन अग्रवाल, पवन पचेरीवाला, आलोक मुरारका, पवन भालोठिया, संजय जैन, अमरनाथ सिमरिया, राजेश सराफ लगे हैं. संस्थापक सदस्य लक्ष्मी नारायण डोकानिया, बनवारी लाल खेतान का मार्गदर्शन लिया जा रहा है. महिला समिति से प्रभा कोठरीवाला, रश्मि खेड़िया, राखी झुनझुनवाला, सारिका जैन, बुलबुल खेमका, नीतू झुनझुनवाला आदि भी सहयोग कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें