घाघरा(गुमला).
घाघरा प्रखंड में शुक्रवार को दुर्गा पूजा का चंदा मांगने के दौरान चाकूबाजी की घटना घटी है. थाना चौक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर साहू को चाकू लगी है. घाघरा अस्पताल में उसका इलाज करने के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, आक्रोशित लोगों ने चाकू से वार करने वाले बंधन इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं उसके दुकान में आग लगा दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार घाघरा मुख्यालय स्थित थाना चौक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर साहू को दुर्गा पूजा का चंदा मांगने के दौरान अस्पताल रोड स्थित बंधन इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में ग्रामीणों ने अखिलेश्वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर दुकानदार को भी पकड़ कर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल में पहुंच कर हमलावर को हिरासत में लेकर थाना ले गयी है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अखिलेश्वर साहू दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ दुकान दुकान घूम कर सहयोग के रूप में चंदा मांग रहा था. जैसे बंधन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर चंदा लेने के लिए सभी लोग पहुंचे. किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. बंधन अपनी दुकान से चाकू निकाल कर अखिलेश्वर पर हमला कर दिया. इधर, घटना के बाद घाघरा के लोगों में जैसे इस बात की जानकारी हुई, एक बड़ी भीड़ इकट्ठा होकर हमला करने वाले आरोपी की दुकान को आग के हवाले कर दिया. पूरे मामले को नियंत्रित करने के लिए एसडीपीओ सुरेश यादव, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व थाना प्रभारी तरुण कुमार के अलावा घाघरा पुलिस मामले को शांत कराया. इधर, एसडीपीओ सुरेश यादव ने कहा कि चंदा को लेकर कुछ विवाद हुआ, जिसमें दुकानदार ने समिति के एक व्यक्ति को चाकू मार दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पुलिस हिरासत में इलाजरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है