गुमला.
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांसद ने गुमला जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर राज्य व केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. पीएचइडी विभाग की समीक्षा में सांसद ने विभागीय पदाधिकारी को बिशुनपुर के माइंस एरिया में पेयजल समस्या का समाधान के लिए सोलर जलमीनारों की मरम्मत कराने और नयी जलमीनार लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल जीवन योजना के तहत जिले के एक भी ग्रामीण स्वच्छ पेयजल की सुविधा से वंचित नहीं रहें. इसका ध्यान रखा जाये. साथ ही सांसद ने नगर परिषद गुमला, जेएसएलपीएस, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य व कल्याण विभाग, सांख्यिकी कार्यालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग, श्रम एवं रोजगार, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, खेल विभाग, समाज कल्याण विभाग, भूमि व संसाधन विभाग, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस, पंचायती राज, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, विभिन्न आवास योजना, मनरेगा आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. सांसद ने भूमि अभिलेख में ऑनलाइन इंट्री में सुधार की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही खनन विभाग अंतर्गत खनन क्षेत्रों का निरीक्षण व अवैध खनन की रोकथाम व जमीन अधिग्रहण के मामले पर जांच करने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारी एक-दूसरे के पूरक हैं, मिलजुल कर कार्य करने से जनपद का विकास होगा. बैठक के दौरान जिप अध्यक्ष किरण बड़ा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सिसई प्रखंड में कुछ खराब सड़कों के सुधार करने का सुझाव दिया. बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने डीएसपी रोड पर बरसात में नाला से बरसाती पानी की निकासी में हो रही परेशानी से अवगत कराया. इस पर सांसद ने नगर परिषद को समाधान करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व दिशा के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है