24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के दो पैक्सों के पास लगभग 366 एमटी चावल है बकाया

खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में जिले के दो पैक्सों के द्वारा की गई धान अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को नहीं किया गया है.

बिहारशरीफ .खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में जिले के दो पैक्सों के द्वारा की गई धान अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को नहीं किया गया है. इससे जिले के सहकारी बैंक के द्वारा इन पैक्सों को दी गयी कैश क्रेडिट की राशि की वसूली भी नहीं हो पाई है. इसे लेकर सहयोग समितियां बिहार पटना के निबंधक इनायत खान के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद को पत्र लिखकर इन पैक्सों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि पैक्सों को दिए गए कैश क्रेडिट में सहकारी बैंक की राशि फंसी हुई है.जिसका ससमय वसूली आवश्यक है, अन्यथा सरकारी राशि के दुर्विनियोग होने के साथ-साथ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी शत- प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं कराने वाले पैक्सों से कैश क्रेडिट ऋण की राशि वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राशि वसूल करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कैश क्रेडिट ऋण की राशि वसूली नही होने की स्थिति में इन पैक्स तथा व्यापार मंडलों के विरूद्ध बिहार सहकारी सोसाईटी अधिनियम-1935 के तहत पदधारकों के विरूद्ध स्पष्टीकरण करते हुए अवार्ड, अधिभार वाद , निलाम-पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया है. यदि इसके बाद भी राशि की वसूली नही नहीं होती है तो उन पैक्सों पर सरकारी राशि का गबन मानते हुए उनके विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज कराई जायेगी. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि जिले के दो पैक्स इचहोस पैक्स तथा अमावां पैक्स के द्वारा अब तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं कराया गया है. इन दोनों पैक्सो के पास लगभग 366 मेट्रिक टन सीएमआर बकाया है. विभागीय निर्देश के अनुसार इन पर कार्रवाई की जा रही है. दोनों पैक्सों को शेष बकाया सीएमआर की राशि तत्काल जमा कराने के लिए नोटिस भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें