24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलदरिया टोले में 12 दिनों से जलसंकट

प्रखंड के पावा पंचायत के बेलदरिया टोले के ग्रामीण बीते बारह दिनों से पेयजल की समस्या से काफी परेशान चल रहे है.

बिहारशरीफ. प्रखंड के पावा पंचायत के बेलदरिया टोले के ग्रामीण बीते बारह दिनों से पेयजल की समस्या से काफी परेशान चल रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि पावा पंचायत के बेलदरिया टोला स्थित वार्ड नंबर एक में लगी इस टंकी से बेलदरिया से बंगाली नगर तक लगभग सैकड़ों घरों मैं पानी का वितरण होता है़ लेकिन बीते 12 दिनों से मोटर में आई तकनीकी खराबी के कारण पेयजलापूर्ति नहीं हो रही हैं. जिसकी शिकायत हमलोग कई दिनों से पीएचइडी विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कई बार करके उन्हें अवगत कराया है. लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ यहां तक के स्थानीय मुखिया को भी इस समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन वे भी सिर्फ आश्वासन देते रहें. लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो रहा हैं. ग्रामीण सदन पासवान ,सुरेश चौहान,अजय कुमार, मंटू चौहान पप्पू चौहान, ललन पंडित व सिकंदर कुमार आदि ने बताया कि पिछले 12 दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं.विभाग के अलावा स्थानीय मुखिया के पास कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनके समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. यहां तक कि सभी घरों से 50 रुपए चंदा कर तार भी बदला गया़ लेकिन फिर भी मोटर नहीं चला जिससे मजबूरन ग्रामीण नलकूप पर आश्रित हैं. यहां तक कि पीएचइडी विभाग द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर समस्या बताया गया़. लेकिन दो दिनों में ठीक करने की बात कहीं गई. लेकिन 5 दिन भी जाने के पश्चात भी अभी तक समस्या़ का निदाऩ नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें