29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:देवरी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में वर्ष 1967 से हो रही पूजा

Giridih News:देवरी मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में वर्ष 1967 से दुर्गापूजा हो रही है. तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके बनर्जी के नेतृत्व में पूजा का शुरू की गयी थी. डॉ एके बनर्जी का तबादला हो जाने के बाद ग्रामीणों ने कमेटी गठित कर पूजा जारी रखी.

देवरी.

देवरी मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में वर्ष 1967 से दुर्गापूजा हो रही है. तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके बनर्जी के नेतृत्व में पूजा का शुरू की गयी थी. डॉ एके बनर्जी का तबादला हो जाने के बाद ग्रामीणों ने कमेटी गठित कर पूजा जारी रखी. इसके बाद अभी तक पूजा जारी है. यहां की पूजा की विशेषता यह है कि यहां सभी वैष्णव रीति से पूजा होती है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा की शुरुआत करने वाले अधिकांश सदस्य वैष्णव थे. उन्होंने वैष्णव पद्धति से पूजा की शुरुआत की गयी, जो अभी तक जारी है.

मंदिर के प्रति लोगों की है गहरी आस्था :

देवरी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रति लोगो में गहरी आस्था है इसके कारण पूजा के अवसर पर यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. नवरात्र के साथ हीं यहां स्थित मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगते हैं.

संध्या आरती में भाग लेने उमड़ पड़ते हैं श्रद्धालु :

देवरी स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में आचार्य सुदामा मिश्र के नेतृत्व में प्रतिदिन दुर्गा शतचंडी पाठ किया जाता है. वहीं, संध्या में आरती में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. आरती में भी श्रद्धालु जुटते हैं.

दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु : पूजा में भाग लेने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. पूजा में घोसे, घसकरीडीह, जमडीहा, असको आदि पंचायत के 50 गांव के लोग पूजा में भाग लेते हैं. वहीं, मेला में लोगों की भीड़ उमड़ती है. आयोजन को सफल बनाने में पूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मुरलीधर महतो, सचिव शक्तिदेव राय, सदस्य सत्यनारायण चौधरी, सुधीर चंद्र राय, सुरेंद्र किशोर शर्मा, कामेश्वर शर्मा, मिथिलेश शर्मा, जयदेव राय, सुखदेव सिंह, प्रयाग राम, विजय शर्मा, पुजारी नंदलाल चौधरी आदि सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें