12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:मुखिया के जाली हस्ताक्षर से वंशावली बनवा कर बेच दी जमीन

Giridih News:फर्जी वंशावली के जरिये प्रखंड क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. सोनबाद पंचायत की मुखिया चमेली देवी ने शुक्रवार को बेंगाबाद थाना में शिकायत कर उनके फर्जी हस्ताक्षर से वंशावली बनवाने का आरोप लगाया.

सोनबाद पंचायत की मुखिया चमेली देवी ने बेंगाबाद थाना में की शिकायतमुन्नी बीबी के नाम जमीन का निबंधन कराने में इस्तेमाल हुई वंशावली

बेंगाबाद. फर्जी वंशावली के जरिये प्रखंड क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. सोनबाद पंचायत की मुखिया चमेली देवी ने शुक्रवार को बेंगाबाद थाना में शिकायत कर उनके फर्जी हस्ताक्षर से वंशावली बनवाने का आरोप लगाया. मुखिया संघ के पदाधिकारियों के साथ थाना पहुंची मुखिया ने शिकायत में कहा कि उनके पदनाम की मुहर व फर्जी हस्ताक्षर से भू-माफिया ने वंशावली तैयार करा ली. इसके बाद जमीन का निबंधन कराने की जानकारी उनके पास आयी. जानकारी मिलने पर जब उन्होंने इसकी छानबीन की, तो पता चला कि मुन्नी बीबी के नाम से जमीन का निबंधन कराने में उनके पदनाम की मुहर व फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग किया गया. चमेली देवी ने कहा कि पूर्व में भी इस तरह का मामला उनके संज्ञान में आया था. इसकी शिकायत जिला निबंधन पदाधिकारी से की गयी थी. अब पुनः ऐसा ही मामला दोहराया गया है.

एनएच किनारे की जमीन पर है भू-माफियाओं की नजर :

मुखिया चमेली देवी ने कहा कि सोनबाद पंचायत एनएच किनारे स्थित है. पंचायत में ही न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन स्थित है. इस कारण जमीन की खरीद-बिक्री में भू-माफिया सक्रिय हैं. जमीन के निबंधन में विक्रेता की वंशावली की जरूरत पड़ती है, जिसका सत्यापन स्थानीय मुखिया को करना है. जालसाजी करने वाले उनके पदनाम की मुहर और हस्ताक्षर से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें