बोकारो, मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र चास पावर सब स्टेशन में शिविर लगाकर दिया. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चास के कार्यपालक विद्युत अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बिजली बिल के उपभोक्ता के बीच में प्रमाण पत्र वितरण किया. कहा कि 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र दिया गया. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. मौके पर सहायक विद्युत अभियंता ओमप्रकाश चौहान, रामबहादुर महतो, जेइ श्रीराम शर्मा, जेइ चंद्रगुप्त बिरुलू आदि मौजूद थे. कार्यपालक विद्युत अभियंता एसबी तिवारी ने बताया कि विद्युत् आपूर्ति प्रमंडल चास अंतर्गत मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल एरियर माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया गया. जिसमें चास और चंदनकियारी में करीब 1050 उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. चास अंतर्गत मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना में 82389 उपभोक्ता का 49.718 करोड़ रुपये माफ किया गया है. बोकारो जिला अंतर्गत 155345 उपभोक्ता का 112 करोड़ रुपये इस योजना में माफ किया गया है.
गोमिया विधायक ने बांटा प्रमाण पत्र
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने क्षेत्र के 175 लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया. मौके पर सहायक विद्युत अभियंता रणधीर कुमार, विधायक प्रतिनिधि चंदन सिन्हा, हरिचरण मुंडा, वीरेंद्र कुमार, विपिन कुमार, राजू प्रसाद आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है