नावाडीह (बोकारो). धनबाद एसीबी की टीम ने अबुआ आवास के लिए लाभुक से रिश्वत लेते नावाडीह प्रखंड की चपरी पंचायत की मुखिया आरती देवी के पति सुंदर महतो और उसके सहयोगी चंदन कुमार महतो को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. सुंदर महतो ने नवाटांड़ निवासी धुजा सिंह की पत्नी से अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. लाभुक ने धनबाद एसीबी से इसकी लिखित शिकायत की थी. लाभुक ने सुंदर से शुक्रवार को 10 हजार रुपये बैंक से निकाल कर देने की बात कही थी. उसने पैसा लेने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की नावाडीह शाखा बुलाया. सुंदर महतो अपने सहयोगी के साथ बाइक से बैंक के पास पैसे लेने पहुंचा. लाभुक ने जैसे ही उसे पैसे दिये, एसीबी की टीम दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी दोनों को लेकर नावाडीह थाना पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें धनबाद ले गयी. शनिवार को न्यायालय में दोनों को पेश किया जायेगा. बताते चलें कि नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास योजना में रिश्वतखोरी की शिकायत लगातार सामने आ रही है. पिछले माह वाराडीह पंचायत के रोजगार सेवक धर्मवीर कुमार का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था. सूत्र बताते हैं कि लाभ लेकर अबुआ आवास योजना का लाभ कई पक्का मकान वालों व संपन्न परिवारों को भी दिया गया है.
कई अधिकारी व कर्मी जा चुके हैं जेल
: नावाडीह प्रखंड की आहारडीह पंचायत के सचिव मो फिरोज एक ठेकेदार से तीन हजार रुपये रिश्वत लेते 13 जुलाई 2017 को गिरफ्तार किये गये थे. वहीं प्रखंड कार्यालय के एक कर्मचारी की वेतन निकासी के मामले में 35 हजार रुपये रिश्वत लेते तत्कालीन बीडीओ अरुण उरांव को 19 सितंबर 2017 और आहारडीह की एक जविप्र दुकान का निलंबन खत्म करने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते तत्कालीन बीडीओ पीसी दास को 13 नवंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है