चक्रधरपुर.
विधायक सुखराम उरांव ने केरा और सुरबुडा पंचायत को जोड़ने वाली ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण के लिए शुक्रवार को जानुमबेड़ा गांव में भूमि पूजन किया. पुल का निर्माण 5 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग से होगा. विधायक ने कहा कि यहां के ग्रामीण काफी दिनों से पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. जिसके बाद प्राथमिकता के आधार पर पुल निर्माण कार्य का टेंडर हुआ. अब जल्द ही यहां पुल का निर्माण होगा. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. जानुमबेड़ा-केरा के बीच ब्राह्मणी नदी पर पुल बनने से तीन पंचायत सुरबुडा, केरा व भालुपानी पंचायत के जानुमबेडा, पटणा, रांसीपता, पेटेईकीर, तिलोपोदा, बुरुडीहा, बाइसाई, रोटोपोली, डोमरा, ढ़ीपासाई, मसुरीबाई, लालबाजार, सारूगाडा, कुचारूंग, चिंगिदा, तोतकोरा के करीब 15 हजार ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. ग्रामीण आसानी से प्रखंड मुख्यालय पहुंच सकेंगे.ये थे मौजूद :
लक्ष्मी हांसदा, ज्योति सिजुई, विनय प्रधान, तुराम सामड, अमर सिंह बोदरा, प्रदीप महतो, माटुराम हेंब्रम, सुखलाल बोदरा, जोन गागराई, जयपाल गागराई, सीताराम गागराई, सुरेश केराई, शिवचरण बोदरा, मांगता बोदरा, मानसिंह केराई, मंगल सिंह बोदरा, मानसिंह हेंब्रम, रोमिया गागराई आदि.…………………..
होयोहातु पंचायत में 9.15 करोड़ से बनेंगी दो सड़कें : सुखराम
चक्रधरपुर.
विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को होयोहातु पंचायत के चितपिल-रापुडपुल से सिंदरीपीड़ और जेनसाई डैम से साधुडीपा तक दो सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. दोनों सड़कें 9 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बनेंगी. दोनों सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से होगा. होयोहातु पंचायत के चितपिल-रापुडपुल से सिंदरीपीड़ सड़क 4 करोड़ 41 लाख और जेनसाई डैम से साधुडीपा सड़क 4 करोड़ 74 लाख की लागत से होगी. विधायक ने कहा कि दोनों सड़क की मांग काफी दिनों से ग्रामीणों कर रहे थे. ग्रमीणों की मांग अब पूरी होने जा रही है. दोनों सड़कें ग्रामीणों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. होयोहतु पंचायत में सभी सड़कों का निर्माण हो रहा है. करीबन 25 करोड़ की योजना चल रही हैं. मालूम हो कि इस सड़क निर्माण की मांग ग्रामीण 20 सालों से करते आ रहे थे. सड़क निर्माण होने से बंदगांव, तमाड़ और चक्रधरपुर प्रखंड वापस में जुट जायेंगे. सड़क के निर्माण होने से होयोहातु पंचायत के माईपीड़, चितपिल, कामेगडा, लोवादा, तोतफोरा के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. मौके पर संवेदक गोल्डी सिंह, कनीय अभियंता पप्पू कुमार, उप प्रमुख विनय प्राधान, अमर बोदरा, तुराम सामड, प्रदीप महतो, मनोज डांगिल,, सामाजिक कार्यकर्ता जगनसिंह हांसदा, मुंडा, लखिन्द्र हांसदा, कायरा हेम्ब्रोम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है