बांका.उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के करजना हटिया के समीप 20 लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि टीम ने सदर थाना क्षेत्र के उस्टीगोड़ा गांव निवासी रूपलाल मरांडी को 20 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेक पोस्ट के पास टीम ने एक बाइक से 3 लीटर शराब जब्त की है. इसके अलावा अन्य जगहों पर कुल 11 शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.
नशे में उत्पात कर रहा युवक गिरफ्तार
फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के केडिया राय टोला में छापेमारी कर नशे में उत्पात कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त टोला में गांव के ही पप्पू राय शराब पीकर उत्पात मचा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्हें न्यायालय भेज दिया गया. बताया गया कि इसके पूर्व भी उक्त युवक शराब के मामले में दो बार जेल जा चुका है.गोरगामा से 10 लीटर शराब बरामद
फुल्लीडुमर. खेसर पुलिस ने खेसर-फुल्लीडुमर मुख्य सड़क किनारे आदिवासी टोला गोरगामा में छापेमारी कर 10 लीटर महुआ शराब बरामद की. हालांकि पुलिस के गांव आने की भनक लगते ही शराब तस्कर भाग निकले. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया है कि उक्त टोले में शराब बिकी की गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही छापेमारी की गयी. इस दौरान नरेश सोरेन के घर से 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुई. मामले में फरार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.10 लीटर शराब जब्त, दो युवक गिरफ्तार
बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह इंग्लिशमोड़ के समीप अभियान चलाकर 10 लीटर शराब जब्त की. साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार किया. उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. बताया जा रहा है कि इंग्लिशमोड़ के समीप अभियान चलाकर अमरपुर निवासी अमरजीत कुमार एवं उस्टीगोड़ा निवासी रूपलाल मरांडी को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया.नशे की हालत में धौरेया का युवक गिरफ्तार
बाराहाट. गुरुवार देर रात पुलिस ने बाराहाट अस्पताल परिसर से एक युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल चेकअप में अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि की हुई. युवक के विरुद्ध बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक धोरैया थाना क्षेत्र के पोरांचक गांव निवासी सुनील राय का पुत्र राजू कुमार है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि उक्त युवक के विरुद्ध बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बांका भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है