दरभंगा. जिले के दो हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में अध्यनरत पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम कल पांच अक्तूबर को समारोहपूर्वक जारी किया जाएगा. शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी में परिणाम प्रकाशित होगा. अभिभावकों को उनके बच्चों की उपलब्धि की जानकारी दी जाएगी. शुक्रवार को अधिकांश विद्यालयों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार परीक्षा के परिणाम में मई से अगस्त तक आयोजित चार मासिक परीक्षा का औसत भी शामिल किया गया है. अर्थात अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक के साथ मासिक परीक्षा का अंक भी शामिल कर परिणाम जारी किया जा रहा है. यह पहला मौका है जब सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के तहत मासिक मूल्यांकन को भी अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम में शामिल किया गया है. इस बार परीक्षा का आयोजन एससीइआरटी के निर्देशन में हुआ है. प्रश्न पत्र निर्माण के साथ-साथ परीक्षा का आयोजन एवं कॉपी का मूल्यांकन का पैटर्न इस बार बदला हुआ रहा. जहां एक और पहली बार परीक्षा लेने स्कूलों में दूसरे स्कूल के शिक्षक आए, वहीं दूसरी ओर कॉपी का मूल्यांकन काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर पर सेंट्रलाइज किया गया. बताते चलें कि परीक्षा परिणाम को विषय एवं कक्षावार ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा परिणाम शिक्षकों की सेवा पुस्तिका पर अंकित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है