कोलकाता. दुर्गा पूजा के दौरान बारिश की आशंका को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. बता दें कि सात से 18 अक्तूबर तक सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी दी गयी है. वहीं, जलजमाव से निबटने के लिए निगम ने सक्शन मशीन खरीदी गयी है. साथ ही ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. पूजा के दौरान निगम के कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जायेगी. यह जानकारी मेयर परिषद के सदस्य (सीवरेज व ड्रेनेज विभाग) तारक सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान किसी स्थान पर जल जमाव होने पर वहां सक्शन मशीन को ले जाया जायेगा. पानी खींच कर टैंक में भरा जायेगा. साथ ही 450 अतिरिक्त पंप को भी तैयार रखा गया है. निगम के पास कुल 76 पंपिंग स्टेशन एवं 408 स्थायी पंप हैं. अधिक बारिश होने पर निकासी के लिए 450 पंपों को इस्तेमाल में लाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है