रांची. झारखंड स्टेट आरोग्य समिति के कार्यकारी निदेशक अबू इमरान की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. इसमें आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों की सूचीबद्धता और नये पैकेज दर को लागू करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निजी अस्पतालों की सूचीबद्धता के लिए न्यूनतम 50 बेड होना अनिवार्य किया गया. वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नयी दिल्ली द्वारा जारी नयी बीमा की दर को प्रारंभ करने पर सहमति प्रदान की गयी. इसके अलावा राज्य में आंखों के अस्पतालों को आयुष्मान योजना के लिए सूचीबद्ध करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, जिला के वैसे अस्पताल जिनके नाम के आगे रिसर्च सेंटर जुड़ा है, उसकी जांच का जिम्मा सिविल सर्जन को दिया गया. उन्हें जांच कर बताना है कि ये अस्पताल किस तरह का रिसर्च करते हैं. वहीं जिले में शिकायत निवारण कमेटी की बैठक समय-समय पर करने काे कहा गया. बैठक में रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार, सिविल सर्जन लातेहार डॉ अवधेश कुमार सिंह सहित बीमा कंपनी के अशोक कुमार, एएचआइ के अध्यक्ष सैयद अहमद अंसारी और सचिव डॉ राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Ranchi News in Hindi : यहां रांची से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.