12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : रिनपास में नौकरी लगाने के नाम पर 1.50 लाख ठगे

प्राथमिकी दर्ज कराने के दो महीने बाद भी पुलिस ने मामले में नहीं की है कार्रवाई

वरीय संवाददाता, रांची़ रिनपास में जीएनएम के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कुमारी सबिता गाड़ी व मनीषा करकेट्टा से 1.50 लाख रुपये ठगने तथा रिनपास निदेशक का फर्जी हस्ताक्षर युक्त ज्वाइनिंग लेटर देने का मामला प्रकाश में आया है. नौकरी नहीं मिली, तो पैसा वापस मांगने पर आरोपी रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो, उसके जीजाजी साेहेब खान तथा महेश कुमार मनीष पीड़िताओं को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस संबंध में पीड़िताओं ने एसटी-एससी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज किये दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कुछ नहीं किया है. प्राथमिकी में रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र की बालालौंग निवासी कुमारी सबिता गाड़ी तथा सिमडेगा की कोलेबिरा निवासी मनीषा केरकेट्टा ने लिखा है कि वह पेशे से नर्स हैं. एक आरोपी रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो से उनकी पहले से जान-पहचान थी. उसने कहा कि रिनपास में उसकी काफी जान-पहचान है. उसने कई लड़कियों की नौकरी रिनपास में लगायी है. हमलोग उसके झांसे में आ गये और नगद व फोन पे के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में उसे 1.50 लाख रुपये दे दिया. इसके बाद रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो ने एक एग्रीमेंट पेपर दिलाया तथा ज्वाइनिंग लेटर भी दिया. ज्वाइनिंग लेटर में दी गयी तिथि पर उनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई. ज्वाइनिंग लेटर में रिनपास निदेशिका का फर्जी हस्ताक्षर था. बाद में दोनों पीड़िताओं ने रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो काे फोन किया, तो उसने कहा कि वह चार-पांच दिनों में उनकी ज्वाइनिंग करवा देगा. पीड़िताओं ने जब अपने स्तर से जानकारी जुटायी, तो पता चला कि सारा एग्रीमेंट व ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है. इसके बाद पीड़िताओं ने जब अपना पैसा वापस मांगा, तो रमीज अख्तर उर्फ अंशु टोपनो, साेहेब खान तथा महेश कुमार मनीष ने पैसा देने के लिए उन्हें रिनपास के पास बुलाया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Ranchi Hindi News : यहां रांची से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें