13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार त्योहारी सीजन में 35 प्रतिशत अधिक होगी गाड़ियों की बिक्री

हर साल अक्तूबर महीने में गाड़ियों की बिक्री बाकी महीनों के मुकाबले अधिक हो जाती है. इस त्योहार के महीने में हर साल वाहनों की खरीदारी के लिए प्री बुकिंग लगभग दो महीने पहले से शुरू हो जाती है.

संवाददाता, पटना हर साल अक्तूबर महीने में गाड़ियों की बिक्री बाकी महीनों के मुकाबले अधिक हो जाती है. इस त्योहार के महीने में हर साल वाहनों की खरीदारी के लिए प्री बुकिंग लगभग दो महीने पहले से शुरू हो जाती है. इसी कड़ी में परिवहन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल नवरात्र, दीपावली व छठ पूजा के मौके पर शहर में गाड़ियों की बिक्री लगभग 35 प्रतिशत तक अधिक होने का संभावना है. जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस त्योहार सीजन में पिछले साल के मुकाबले करीब आठ प्रतिशत तक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अधिक होगा. सितंबर महीने से ही शहर के सभी ऑटोमोबाइल डीलरों ने जिला परिवहन कार्यालय में नयी गाड़ियों के एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जी देनी शुरू कर दी गयी है, ताकि दुर्गा पूजा, दीवाली, छठ पूजा में डीलर से नयी गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को आरसी व नंबर प्लेट के लिए परिवहन कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें. लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता खत्म होने के बाद नयी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया. मिले आंकड़ों के अनुसार जुलाई में 12722 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. वहीं अगस्त में जुलाई के मुकाबले 910 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कम हुआ. मालूम हो कि इस साल अप्रैल महीने में 15136 गाड़ियों व मई महीने में 13075 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें