29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई रहेगी जारी : राज्यपाल

कांथी में नांदनिक क्लब द्वारा आयोजित दुर्गापूजा के पूजा मंडप का उद्घाटन शुक्रवार को राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने किया.

प्रतिनिधि, हल्दिया

कांथी में नांदनिक क्लब द्वारा आयोजित दुर्गापूजा के पूजा मंडप का उद्घाटन शुक्रवार को राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने किया. इस दौरान राज्यपाल ने बांग्ला में वक्तव्य रखा और कहा कि “मुझे बंगाल और बांग्ला भाषा पसंद है. मैं राज्य की माताओं और बहनों दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देता हूं. भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी. राज्य में हिंसा की घटनाओं पर अंकुश के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा.” राज्यपाल के स्वागत के लिए वहां पूर्व सांसद शिशिर अधिकारी और तमलुक लोकसभा के पूर्व सांसद दिव्येंदु अधिकारी मौजूद थे. इस बार नांदनिक क्लब का पूजा पंडाल गुजरात स्थित आवास नागेश्वर धाम की तर्ज पर बनाया गया है. पूजा मंडप के सामने ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए एक प्रतीक चिन्ह लगाया गया है. क्लब के पंडाल का कुल बजट करीब 75 लाख रुपये है. उद्घाटन समारोह के दौरान दक्षिण कांथी के विधायक व भाजपा नेता अरूप कुमार दास, भगवानपुर के विधायक रवींद्रनाथ माइति, खेजुरी के विधायक शांतनु प्रमाणिक सहित क्लब के सदस्यगण भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें