23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल का अपमान करनेवालों का समर्थन नहीं करूंगी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भी महानगर सहित राज्य के कई जिलों के दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन किया.

तरुणेर स्वप्नो योजना के तहत 16.46 लाख विद्यार्थियों को दिये गये 1650 कराेड़संवाददाता, कोलकाता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भी महानगर सहित राज्य के कई जिलों के दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- जो लोग बंगाल का अपमान कर रहे हैं, उनका हम समर्थन नहीं करते. बंगाल की मां का अगर कोई अपमान करता है, तो उसे हम नहीं मानेंगे. हम इसके खिलाफ आवाज उठायेंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोई दुर्घटना हो ही सकती है, लेकिन जिस कारण से दुर्घटना हुई, उस समस्या को खत्म कर भविष्य में ऐसा ना हो, यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा सकती है. लेकिन यहां हुई एक घटना को लेकर बंगाल को देश-विदेश में अपमानित किया जा रहा है, जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं कर सकतीं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह जब तक जीवित रहेंगी, वह बंगाल को सम्मान दिलाने के लिए लड़ती रहेंगी. उन्होंने कहा कि जो लोग बंगाल को बदनाम कर रहे हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि प्रदान करे. महानगर सहित जिलों के पूजा पंडाल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन: शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता में स्थित त्रिधारा सम्मिलनी के पास बने मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिलों के 350 से अधिक पूजा पंडालों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को महानगर में हिंदुस्तान पार्क, एकडालिया पार्क, त्रिधारा सम्मिलनी सहित अन्य पूजा पंडालों का उद्घाटन किया. अब तक 53 लाख विद्यार्थियों को 5300 करोड़ रुपये दे चुकी है सरकार: पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित तरुणेर स्वप्नो योजना के तहत 16.46 लाख विद्यार्थियों को फंड देने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि इस वर्ष राज्य के 11-12 के 16.46 लाख से अधिक विद्यार्थियों को तरुणेर स्वप्नो योजना के तहत 1650 करोड़ रुपये प्रदान किये गये. इससे पहले राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 36 लाख छात्रों को 3600 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. अगर इसमें इस वर्ष के आंकड़े को भी जोड़ा जाये तो कुल मिला कर राज्य के 53 लाख विद्यार्थियों को टैब व मोबाइल खरीदने के लिए 5300 करोड़ रुपये प्रदान किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें