22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते बालों को कलर करने का सही तरीका, यहां जानें

Hair Dyeing Tips: अगर आप अपने बालों को घर पर ही कलर करते हें तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर बालों को रंगने का सही तरीका क्या है.

Hair Coloring Tips: बालों को कर करना एक बेहद ही मजेदार टास्क होता है. यह आपको एक नया लुक देने के साथ ही काफी फ्रेश फील करने में भी मदद करता है. बालों को रंगना जितना मजेदार होता है उतना ही कठिन अगर आप अपने घर पर बालों को रंग रहे हैं तो उसकी प्रक्रिया है. जब आप अपने बालों को घर पर रंगते हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि बालों को रंगने में आपको परेशानी न हो. ऐसे में आपको अपने बालों को रंगने में या फिर उनको कलर करने में कोई परेशानी न हो इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने बालों को कलर करने से पहले आपको कौन सी बातो का खास ख्याल रख सकते हैं. इन टिप्स को जब आप फॉलो करेंगे तो आपके बाल बेहतर तरीके से कलर होने के साथ ही ज्यादा खूबसूरत भी लगने लगेंगे.

सही रंग का चुनाव

अपने बालों को डाई करने से पहले आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप एक ऐसे रंग का चुनाव करें जो आपके स्किन टोन और पर्सनालिटी को मैच करे. अगर आप पहली बार अपने बालों को रंग रहे हैं तो ऐसे में सेमि परमानेंट रंगों को चुनें ताकि आपको एक ही कलर के साथ ज्यादा दिनों तक टिके हुए न रहना पड़े. अगर आप अपने बालों को रंगना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने नेचुरल शेड से एक या दो शेड हल्के या फिर गाढ़े रंग का चुनाव करना चाहिए.

Also Read: Hair Care: कंघी करते समय ना करें ये सामान्य गलतियां, बाल होते हैं कमजोर

Also Read: Hair Care Tips: क्या मेहंदी के इस्तेमाल से डैमेज हो रहे हैं आपके बाल? जवाब जानकार चौंक जाएंगे आप

अपने बालों को तैयार करें

जब आप अपने बालो को रंगने की सोच रहे हों उससे 24 से लेकर 48 घंटे पहले से अपने बालों को धोने से बचें. आपके बालों में मौजूद नेचुरल ऑइल्स एक नेचुरल बेरियर की तरह काम करते हैं रंगों में मौजूद केमिकल्स से होने वाले डैमेज से आपके बालों को बचाने में. बालों को रंगने के कुछ समय पहले कंडीशनिंग मास्क का इस्तेमाल करें ताकि आपकी लटें मजबूत और हाइड्रेटेड रहें.

अपनी त्वचा को प्रोटेक्ट करें

जब आप अपने बालों को रंगने जा रहे हैं तो ऐसे में सबसे पहले अपनी स्किन को इस रंग से प्रोटेक्ट करके रहने की जरुरत होती है. बालों को रंगने से पहले अपने हेयरलाइन, कानों और गले पर अच्छी तरह से पेट्रोलियम जेली लगा लें. अपने हाथों पर ग्लव्स पहन लें और अच्छे कपडे भी पहनने से बचें.

Also Read: Hair Care Tips: डैंड्रफ से अब डरने की जरुरत नहीं, घर पर ही आसानी से पाएं छुटकारा

बालों को हिस्सों में बाटें

अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों में रंग बेहतर तरीके से लगे और वह देखने में भी खूबसूरत लगे तो ऐसे में आपको अपने बालों को बराबर हिस्सों में बांट लेना चाहिए. अपने बालों को एक जगह पर रखने के लिए हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करें. जब आप बालों के जड़ों से रंगना शुरू करते हैं तो इससे यह सुनिश्चित होता है कि रंग समान रूप से डेवलप हो, क्योंकि आपके बालों के इस हिस्से को संसाधित करने के लिए आमतौर पर अधिक समय की जरुरत होती है.

प्रोफेशनल की तरह रंगे अपने बाल

डब्बे में लिखे इंस्ट्रक्शन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फॉलो करें. अपने बालों को जड़ों से रंगना शुरू करें और बालों के छोर तक जाएं. बालों को रंगने के लिए एक ब्रश का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद होता है. जब आप ऐसा करते हैं तो ऐसे में आपके बालों में रंग बराबर तरीके से अप्लाई होता है.

बालों को धोएं

जब आपके बाल पूरी तरह से सोख जाए तो अब आपको अपने इन्हें अच्छी तरह से धो लेना होगा. हल्के गुनगुने पानी से अपने बालों को तबतक धोते रहें जबतक पानी पूरी तरह से साफ न बहने लगे. बालो को धोते समय ही शैंपू का इस्तेमाल न करें इससे बेहतर होगा कि कलर के डब्बे में जो कंडीशनर का पैकेट दिया गया है आप उसका इस्तेमाल करें। जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बालों में नमी लॉक हो जाती है.

Also Read: Hair Care Tips: दही पर छोड़ दें अपने बालों की टेंशन, डैंड्रफ से लेकर हेयर ग्रोथ में करेगा मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें