14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAT 2024 : अब है कैट की तैयारी में तेजी लाने का समय, ऐसे बढ़ें बेस्ट स्कोर की तरफ

कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 का रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो गया है. अब वक्त है कैट की तैयारी को गति देने का. कैट 2024 टेस्ट की तिथि 24 नवंबर, 2024 है, यानी परीक्षा में तकरीबन डेढ़ माह शेष हैं. जानें कैसे इस समय का समझदारी से उपयोग करते हुए आप अच्छे स्कोर की तरफ स्वयं को बढ़ा सकते हैं...

CAT 2024 : कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) कितना अहम है, इसे आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या से आसानी से समझ सकते हैं. यह एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा है, जिसके लिए कम से कम चार से पांच माह की मजबूत तैयारी की दरकार होती है. हालांकि अब परीक्षा के लिए महज डेढ़ माह बचे हैं, तो आपको इस समय का गंभीरता व समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए. परीक्षा की तैयारी से संबंधित कुछ कदम हैं, जिन्हें आप योजनाबद्ध और अनुशासित तरीके से अपना कर अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.

समझें कि आप अभी कहां हैं

आपने अगर पहले से प्रतिस्पर्धी परीक्षाएं दी हैं और आप गणित एवं मौखिक बुनियादी बातों में अच्छे हैं, तो आपको तकरीबन पौने दो महीने में अपनी कैट की तैयारी पूरी करने में बहुत अधिक समस्या नहीं होनी चाहिए. लेकिन अगर आपने लंबे समय से मैथ्स प्रॉब्लम्स सॉल्व नहीं की हैं, तो आपको अवधारणाओं के साथ उन्हें हल करने में सहज होने का प्रयास करना चाहिए. याद रखे इस समय आपकी ओर से बहुत अधिक प्रयास और समर्पण की आवश्यकता होगी.

अवधारणाओं को लागू करना सीखें

आपको आदर्श रूप से अक्तूबर का महीना मुख्य रूप से कैट के पाठ्यक्रम में शामिल इन विषयों की अवधारणाओं को समझने के लिए समर्पित करना चाहिए-रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, वर्बल एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी. एक बार आप जब उपरोक्त विषयों की अवधारणाओं को अच्छी तरह समझ लेते हैं, तो आपको यह जानना होगा कि परीक्षा देते समय उक्त अवधारणाओं को कैसे लागू किया जाये. .

पढ़ने की आदत विकसित करें

आपकी समझ और आलोचनात्मक तर्क क्षमताओं में सुधार के लिए पढ़ने की आदत आवश्यक है. विभिन्न शैलियों को पढ़ने से आपको हमेशा उन अप्रत्याशित तथ्यों को अपनाने में मदद मिलेगी, जो परीक्षा में पढ़ने की समझ वाले अनुभाग में आपके सामने आ सकते हैं. इस प्रकार पढ़ने से प्रश्नों को हल करने की गति और दक्षता में सुधार करने में भी मदद मिलेगी.

कमजोर क्षेत्रों को पहचानें

कैट में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के आधार पर एक महत्वपूर्ण सलाह यह है कि आप अपने मजबूत क्षेत्रों की तुलना में अपने कमजोर क्षेत्रों को बेहतर जानें. युक्ति यह है कि प्रेरित रहें और उन क्षेत्रों में अपनी कमियों से हतोत्साहित न हों. इसके बजाय, उन पर काम करें और विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके तैयारी करें.

लक्ष्य को ध्यान में रखकर करें पढ़ाई

अपने लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक लक्ष्य निर्धारित करें. उन्हें भागों में तोड़ें और समर्पण और दृढ़ता के साथ उनके लिए कड़ी मेहनत करें. कैट भावी मैनेजर्स की सामान्य क्षमताओं का आकलन करता है. कैट कोई ऐसी परीक्षा नहीं है, जिसे पास कर लिया जाये और फिर भुला दिया जाये. इस परीक्षा में समय प्रबंधन, आलोचनात्मक तर्क, आंकड़ों और भाषा में आप कितने उत्कृष्ट हैं और कम समय में कितने तार्किक रूप से निर्णय लेते हैं, इसका परीक्षण किया जाता है. इसलिए कैट की तैयारी लक्ष्य को ध्यान में रखकर की जानी चाहिए.

मॉक टेस्ट को बनाएं तैयारी का हिस्सा

तैयारी के साथ एक सबसे महत्वपूर्ण कार्य प्रति सप्ताह कम से कम तीन कैट मॉक परीक्षाएं देना है. प्रत्येक मॉक के बाद स्वयं का मूल्यांकन किया जाना चाहिए. कई ऑनलाइन कैट तैयारी वेबसाइटें टाइमर के साथ कंप्यूटर-आधारित अभ्यास टेस्ट देने का विकल्प प्रदान करती हैं, आप उनकी मदद ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : AILET 2025 : एनएलयू दिल्ली में एआईएलईटी 2025 से बनेगी प्रवेश की राह, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें