24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exit Poll Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में NC+ का जलवा, बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलने का अनुमान

Exit Poll Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों में मतदान कराये गए. जम्मू कश्मीर विधानसभा में 75 वर्षों से मताधिकार से वंचित पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, वाल्मीकि और गोरखाओं ने पहली बार मतदान किया.

Exit Poll Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में लंबे समय के बाद चुनाव कराये गए. 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 चरणों में मतदान हुए. चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर के तीसरे और अंतिम चरण में 69.65 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि पहले चरण के मतदान में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ और दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ. 8 अक्टूबर को आने वाले रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं.

जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें और बहुमत का आंकड़ा 46

सर्वेBJPNC+PDPOTHER
Aaj Tak CVoter27-3240-486-126-11
India TV My Axis24-3435-450-016-26
Matrize28-3028-305-78-11
People Pulse23-2746-507-114-6

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का जलवा, बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलने का अनुमान

आज तक Cvoter के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बन सकती है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को 40 से 48 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी को 27 से 32, पीडीपी को 6 से 12 और अन्य को 6 से11 सीटें मिलती दिख रही हैं.

आज तक Cvoter के अनुसार जम्मू में बीजेपी को 27 से 31 सीटें

आज तक और Cvoter सर्वे के अनुसार जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिल सकती है. सर्वे के अनुसार जम्मू की 43 सीटों में बीजेपी को 27 से 31 सीटें, NC को 11 से 15, PDP को 0 से 2 और अन्य को 0 से 1 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के अनुसार जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को 41.3 प्रतिशत वोट मिलती दिख रही है. जबकि NC को 36.4 प्रतिशत, PDP को 4.4 सीटें और अन्य को 17.9 प्रतिशत सीटें मिल सकती हैं.

आज तक Cvoter के अनुसार कश्मीर क्षेत्र में बीजेपी को तगड़ा झटका, NC का जलवा

आज तक Cvoter के अनुसार कश्मीर क्षेत्र में बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है. जबकि NC का जलवा दिखेगा. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 0 से 1, एनसी गठबंधन को 29 से 33 पीडीपी को 6 से 10 और अन्य को 6 से 10 सीटें का अनुमान है.

People Pulse के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की बनेगी सरकार

People Pulse के सर्वे के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का जलवा दिख सकता है. नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 46 से 50 सीटें मिलने के अनुमान लगाए गए हैं. जबकि बीजेपी को 23 से 27, पीडीपी को 7 से 11 और अन्य को 4 से 6 सीटें मिलने के अनुमान हैं.

2014 में एग्जिट पोल के दावे कैसे थे

जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव कराए गए थे. उस समय मतदान के बाद जो एग्जिट पोल के दावे सामने आये थे, सही साबित हुए थे. उस समय अधिकतर चैनलों ने जो अनुमान लगाए थे कि बीजेपी को 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं और वैसा ही हुआ था, बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं. जबकि पीडीपी 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें