12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: पूजा स्पेशल ट्रेनों का अलग-अलग रूटों पर परिचालन शुरू, देखिए लिस्ट

Indian Railway कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची और वाराणसी के मध्य चलनेवाली गाड़ी संख्या 20887 व 20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के दिनों में बदलाव किया करने का निर्णय लिया गया है.

Indian Railway पर्व के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे ने अलग-अलग रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. रेलवे ने गया-धनबाद, हावड़ा, डीडीयू, दिल्ली रेलखंड, आनंद विहार, किऊल रेलखंड सहित अन्य रेलखंडों पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इनमें कुछ ट्रेनों का परिचालन एक अक्तूबर से तो कुछ का पांच अक्तूबर से शुरू है. इन ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो गयी है. गौरतलब है कि अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक हुई.

गया से राजेंद्रनगर के बीच चलेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन (रविवार एवं बुधवार को छोड़कर) राजेंद्रनगर से 21.45 बजे खुलकर 00.40 बजे गया पहुंचेगी. वहीं वापसी में, गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल एक नवंबर तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार व गुरुवार को छोड़कर) गया से 04.20 बजे खुलकर 07.05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें.. INDW vs PAKW: भारत के खिलाफ मैच में नहीं है कोई दबाव, पाकिस्तानी कप्तान का बयान

गया होकर दिल्ली व गोड्डा के लिए ट्रेन

गया जंक्शन से होकर दिल्ली से गोड्डा जानेवाली साप्ताहिक एक्सप्रेस का डेहरी, सासाराम व कोडरमा सहित 16 स्टेशनों पर ठहराव होगा. गाड़ी संख्या 14049/50 दिल्ली- गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस झारखंड के न्यू गिरिडीह-गया के रास्ते दिल्ली से गोड्डा के बीच चलेगी. दिल्ली से चलने के बाद सुबह 6:55 बजे व गोड्डा से चलने के बाद शाम 5:50 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.

गया से दिल्ली के रास्ते और धनबाद के साथ-साथ जम्मूतवी के बीच चलेगी ट्रेन

कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, 13.30 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी आन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड एवं 17.00 बजे डीडीयू रुकते हुए बुधवार को 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दो अक्टूबर से एक जनवरी 2025 तक तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 23.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.00 बजे डीडीयू, 06.25 बजे भभुआ रोड, 06.48 बजे सासाराम, 07.10 बजे डेहरी आन सोन, 07.32 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 08.55 बजे गया, 10.35 बजे कोडरमा, 11.10 बजे हजारीबाग रोड, 12.05 बजे पारसनाथ एवं 12.30 बजे गोमो रुकते हुए 14.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.

रांची-वाराणसी वंदे भारत के परिचालन में बदलाव

कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची और वाराणसी के मध्य चलनेवाली गाड़ी संख्या 20887 व 20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के दिनों में बदलाव किया करने का निर्णय लिया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि वर्तमान में यह वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छह दिन चलायी जा रही है. लेकिन, 13 दिसंबर से इस वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में बदलाव करते हुए इसे गुरुवार के बदले मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलाया जायेगा.

सबौर स्टेशन पर रुकेगी गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 13023 व 13024 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस का मालदा डिवीजन के भालगपुर और कहलगांव स्टेशनों के मध्य सबौर स्टेशन पर पांच अक्तूबर से दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.

क्या कहते हैं सीपीआरओ

इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम व आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें