23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललितग्राम स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेन के लिए नहीं मिल रहा टिकट, निराश होकर वापस लौट रहे यात्री

यात्रियों का कहना था कि स्टेशन पर यह अनाउंस किया गया कि यहां टिकट नहीं कट रहा है, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा

बलुआ बाजार. सप्ताह में एक दिन कटिहार से अमृतसर तक चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए ललितग्राम रेलवे स्टेशन पर टिकट नहीं मिलने से यात्रियों में मायूसी है. दरअसल यह ट्रेन कटिहार से अमृतसर के लिए जाती है. बड़ी संख्या में यात्री टिकट के लिए ललितग्राम रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. यात्रियों का कहना था कि स्टेशन पर यह अनाउंस किया गया कि यहां टिकट नहीं कट रहा है, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि स्टेशन पर बोला गया कि ललितग्राम स्टेशन पर इस ट्रेन का रिजर्वेशन टिकट या जेनरल टिकट की व्यवस्था नहीं है, इसलिए यहां टिकट नहीं कट सकता है. यात्रियों ने ललितग्राम स्टेशन पर लंबी दूरी के इस ट्रेन के लिए जेनरल टिकट काटने की व्यवस्था करने की मांग की है. यात्रियों ने कहा कि इससे पूर्व भी आसपास के लोगों ने ललितग्राम स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर देने की मांग की थी. लेकिन रेलवे विभाग द्वारा अब तक रिजर्वेशन काउंटर का सुविधा नहीं दी गयी है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इधर यात्रियों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी सह पप्पू समर्थक सुभाष कुमार यादव ने कहा कि पूजा स्पेशल ट्रेन का टिकट ललितग्राम स्टेशन पर नहीं कटना दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि छातापुर प्रखंड सहित आसपास के दर्जनों यात्री ललितग्राम स्टेशन पर टिकट के इंतजार में खड़े थे, स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद स्टेशन मास्टर द्वारा बोला गया कि यहां इस ट्रेन का टिकट नहीं कटता है, जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द ललितग्राम स्टेशन पर पूजा स्पेशल ट्रेन का टिकट काउंटर दिया जाय. श्री यादव ने कहा मांग पूरी नहीं हुई तो वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें