8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले की श्रेया गुप्ता का हुआ चयन

राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले की श्रेया गुप्ता का हुआ चयन

जिले में प्रतिनियुक्ति एथलेटिक्स कोच रोहित राज का भी बिहार टीम के कोच के रूप में हुआ चयन सहरसा . राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले की श्रेया गुप्ता का चयन किया गया है. साथ ही कोच के रूप में सहरसा एकलव्य सेंटर में प्रतिनियुक्ति रोहित राज को भी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोच के रूप में चयनित किया गया है. जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि आगामी सात से नौ अक्टूबर तक भुवनेश्वर में आयोजित 35वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में जिले की श्रेया गुप्ता का चयन किया गया है. श्रेया इससे पूर्व भी तीन बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत कर चुकी है. श्रेया का चयन अंडर 23 आयु वर्ग में किया गया है. श्रेया अपने आयु वर्ग में ऊंची कूद में बिहार की चैंपियन है. साथ ही जिला एकलव्य केंद्र में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्ति एथलेटिक्स कोच रोहित राज को भी बिहार टीम के कोच के रूप में चयन कर भुवनेश्वर भेजा गया है. पटना से भुवनेश्वर के लिए बिहार की टीम शनिवार को प्रस्थान कर चुकी है. सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि जिले में खेल का बेहतर माहौल बनता जा रहा है. जिसका परिणाम है कि अब एथलेटिक्स के साथ विभिन्न खेलों में जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय पटल पर अपना दावा मजबूत कर रहे हैं. आगे के दिनों में जब राष्ट्रीय पटल पर ज के खिलाड़ी मेडल लेंगे, तब जाकर विभिन्न खेल संघ के लोगों का सपना पूरा होगा. श्रेया व रोहित के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी एवं कोच के रूप में चयन होने पर जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, जिला साइकलिंग संघ अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष, जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला तैराकी संघअध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जिला योग संघ सचिव अमन कुमार सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष मनीषा रंजन, कोशी स्पोर्ट्स अकादमी संरक्षक डॉ रजनीश रंजन, जिला साइकलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला तैराकी संघ सचिव चंदन कुमार, जिला रस्सा कस्सी संघ अध्यक्ष विप्लव रंजन, जिला बाल बैडमिंटन संघ अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, जिला बाल बैडमिंटन संघ सचिव अंशु कुमार मिश्रा, जिला लगोरी संघ अध्यक्ष विशाल कुमार बिट्टू, जिला बैडमिंटन संघ सचिव रणवीर सिंह राजा, जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल, जिला टेबल टेनिस एवं एथलेटिक्स संघ उपाध्यक्ष सह नगर निगम उप महापौर उमर हयात गुड्डू, जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष कुमार सिंह, जिला कुश्ती एवं भारोत्तोलन संघ सचिव हरेंद्र सिंह मेजर, जिला खो खो संघ सचिव सैयद समी अहमद, जिला हॉकी संघ सचिव सुनील कुमार झा, जिला फुटसल संघ सचिव नीतीश मिश्रा, जिला फुटबॉल संघ सचिव असफाक आलम, क्रीड़ा भारती प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी, क्रीड़ा भारती प्रांत मंत्री अमित ठाकुर सहित अन्य ने श्रेया एवं रोहित को बधाई दी है. आशा व्यक्त किया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रेया का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. साथ ही रोहित राज के नेतृत्व में बिहार टीम का प्रदर्शन भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें