22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मां कुष्मांडा की होगी पूजा-अर्चना

मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो-5- मां दुर्गा मंदिर. सिकटी. नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. आज मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जायेगी. इस दौरान देवी मंदिरों में सामूहिक रूप से भव्य आरती की गयी. भक्तों ने व्रत रखकर मां की प्रतिमा पर श्रृंगार भेंट कर सुख, समृद्धि व मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना की. माना जाता है कि मां का यह स्वरूप परम शांतिदायक व कल्याणकारी होता है. जो भी भक्त सच्चे मन से माता की पूजा अर्चना करते है, मां उसके सभी कष्टों का निवारण शीघ्र करती है. ——— रावण दहन कार्यक्रम स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण फोटो-6-निरीक्षण के बाद अधिकारियों को निर्देश देते डीएम. प्रतिनिधि, अररिया नरपतगंज हाईस्कूल मैदान में विजयादशमी के दिन होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर शनिवार को डीएम अनिल कुमार, एसपी अमित रंजन, एसडीओ शैलजा पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिसर की कैपेसिटी, बेरिकेटरिंग, साफ-सफाई, लाइटिंग, पुलिस बल्कि तैनाती आदि का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. आयोजक विवेक भगत ने बताया कि रावण दहन के दिन करीब 20 से 25 हजार की भारी भीड़ जमा होती है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा हाइवे व आसपास के एरिया का भी निरीक्षण किया. लोगों के आने की सुविधा रावण दहन कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों के लौटते वक्त की भीड़ का आकलन करते हुए सुरक्षा को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. कमेटी के अध्यक्ष विवेक भगत ने बताया कि इस बार करीब 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण किया जा रहा है. अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए आसपास जाने वाले रास्तों का भी निरीक्षण किया. मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष कुमार विकास, अपर समाहर्ता राजमोहन झा, स्थापना उपसमाहर्ता वसीम अहमद, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, बीडीओ चंदन कुमार, मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक सहित कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें