13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरौती के लिये आठ आरोपितों ने किया था चरघरा के युवक का अपहरण, एक गिरफ्तार, चार बाइकें जब्त

सारवां के चरघरा निवासी युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने युवक को मुक्त करा लिया है. आठ लोगों ने मिलकर युवक का अपहरण किया था.

सारवां. चार बाइक पर सवार आठ लोगों ने थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी निपु कुमार दास का अपहरण फिरौती के लिए किया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत निपु को मुक्त करा लिया. इस मामले में सारवां थाने की पुलिस ने निपु के अपहरण में इस्तेमाल में लायी गयी चार बाइकें भी जब्त कर ली हैं. वहीं एक आरोपित रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा निवासी साजन कुमार सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार निपु की शिकायत पर सारवां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें उसने अपना अपहरण कर आरोपितों पर फिरौती मांगने का आरोप लगाया है. सारवां थाने में दर्ज इस मामले में पांच नामजद व तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. नामजद आरोपितों में गिरफ्तार साजन कुमार सिंह के अलावा बंधा निवासी पुष्पक कुमार सिंह, रिखिया का ही रहने वाला बैजनाथपुर निवासी इरफान खान, चंदन कुमार व सारठ निवासी विक्की कुमार शामिल है.

आरोपितों ने घोरपरास जंगल के निकट निपु को किया था अगवा

दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि निपु अपने साथी विजय दास के साथ अपने मामा घर ठाढीदुलमपुर से बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था. उसी बीच चार बाइक पर सवार आठ लोगों ने घोरपरास जंगल के पास ओवरटेक कर उनलोगों को रोक लिया. इस बीच उन लोगों ने मारपीट कर उसे एक बाइक में बिठाया और तपोवन की ओर ले गये और वही साथी विजय को दूसरी बाइक से देवघर की ओर ले गये. वहीं इसी क्रम में कुंडा पेट्रोल पंप पर तेल भराने के दौरान विजय भाग कर कुंडा थाना पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कांड में संलिप्त एक आरोपी बैजनाथपुर बंधा के साजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. उधर घटना की जानकारी लेने नव पदस्थापित एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह सारवां थाना पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस निपु अपहरण कांड के अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है.

दर्ज प्राथमिकी में निपु ने जिक्र किया है कि वह अपने साथी विजय दास के साथ अपने मामा घर ठाढीदुलमपुर से बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर आ रहा था. उसी बीच चार बाइक पर सवार आठ लोगों ने घोरपरास जंगल के पास ओवरटेक कर उनलोगों को रोक लिया. इस बीच उन लोगों ने मारपीट कर उसे एक बाइक में बिठाया और तपोवन की ओर ले गये और वही साथी विजय को दूसरी बाइक से देवघर की ओर ले गये. वहीं इसी क्रम में कुंडा पेट्रोल पंप पर तेल भराने के दौरान विजय भाग कर कुंडा थाना पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कांड में संलिप्त एक आरोपी बैजनाथपुर बंधा के साजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. उधर घटना की जानकारी लेने नव पदस्थापित एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह सारवां थाना पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस निपु अपहरण कांड के अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें