20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाली पहाड़ी पर जल्द लगेंगी सोलर लाइटें: डीएम

डीएम मिथिलेश मिश्र ने विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्रो डॉ अनिल कुमार सहित अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ लाली पहाड़ी पहुंच खुदाई स्थल का निरीक्षण किया.

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने शनिवार को विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्रो डॉ अनिल कुमार सहित अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ लाली पहाड़ी पहुंच खुदाई स्थल का निरीक्षण किया. यहां बता दें कि विगत 25 नवंबर 2017 को सीएम नीतीश कुमार के द्वारा लाली पहाड़ी पहुंच कर बौद्ध महाविहार की संभावनाओं को लेकर खुदाई कार्य प्रारंभ किया था. जिसके बाद डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में ही तीन वर्षों तक चले खुदाई कार्य के दौरान एक वृहद बौद्ध महाविहार का भग्नावशेष निकल कर सामने आया था. विगत दिनों उसके संरक्षण को लेकर निविदा फाइनल होने के बाद कार्य किया जा रहा है. जिसके निरीक्षण करने को लेकर पहुंचे डीएम ने कार्य में लगे लोगों से कार्य की प्रतिदिन की स्थिति की रिपोर्ट उन्हें देने की बात कही. साथ ही कहा कि कार्य की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा भी की जायेगी. वहीं कार्यस्थल पर बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया. वहीं मौके पर डॉ अनिल कुमार ने डीएम का ध्यान पहाड़ी पर लगे सीसीटीवी की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि सीसीटीवी तो लगा है लेकिन संचालित नहीं है. जिसपर डीएम ने मामले में संवेदक को तलब करने की बात कही. वहीं बिजली नहीं रहने पर डीएम सोलर लाइट लगाने का आश्वासन दिया. साथ ही डीएम ने कहा कि 25 नवंबर को लाली पहाड़ी का खुदाई कार्य प्रारंभ हुआ था, इस दिन कुछ आयोजन भी किया जाना चाहिए. वहीं उन्होंने लखीसराय संग्रहालय को भी 25 नवंबर से पूर्व संचालित कर दिये जाने की कोशिश करने की बात कही. मौके पर कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, डीटीओ पंकज मुकुल मणि, नप ईओ अमित कुमार, जिला संग्रहालय लखीसराय के डायरेक्टर डॉ सुधीर कुमार यादव, जेई फुलेश्वर कुमार, वार्ड पार्षद कौशल शर्मा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें