17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की धूम, मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

दुर्गा पूजा के मौके पर ठाकुरगंज के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में संध्या आरती एवं पूजा-अर्चना को लेकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है.

ठाकुरगंज. दुर्गा पूजा के मौके पर ठाकुरगंज के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में संध्या आरती एवं पूजा-अर्चना को लेकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. यहां कलश स्थापना के बाद से ही संध्या वेला में मंदिर में महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के लिए शाम के समय काफी भीड़ उमड़ पड़ती है जो देर रात तक चलती है. शनिवार को लाहिड़ी पूजा मंडप में संध्या द्वीप के लिए बड़ी संख्याओं में महिलाएं पहुंची थी. बताते चले यहां भव्य मेला लगता है और इस मेले में कई तरह की दुकानें सजती हैं. यहां दशहरे का त्योहार बहुत ही धूमधाम व नेम निष्ठा के साथ मनाया जाता है. शक्तिपूजा के इस महापर्व में मातृशक्ति के प्रती श्रद्घालुओं का अद्भुत लगाव देखा जा रहा है. वहीं मूर्तिकार मां दुर्गा के प्रतिमाओं को फाइनल टच देने में लगे हैं. दुगा पूजा के भक्तिमय माहौल में जैसे-जैसे मां के मंदिर का पट खुलने को नजदीक आ रहा है वैसे ही भक्तों के उत्साह और तैयारियां परवान चढ़ रही है. मंदिर में संध्या दीप जलाने को लेकर पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति की ओर से सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे. समिति द्वारा चयनित कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे रहे. कार्यकर्ता काफी मुस्तैद रहे. इसके अलावा पुलिस जवान भी सुरक्षा में तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें