:53- अररिया.वन प्रमंडल अररिया द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं को परमान नदी किनारे डॉल्फिन दिखाया गया. जिसमें पर्यावरण विद सूदन सहाय, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राधेश्याम राय व अन्य वन कर्मी भी उपस्थित थे. साथ ही छात्राओं को कुसियारगांव स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण कराते हुए बर्ड वाचिंग भी कराया गया. जिसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वन प्रक्षेत्र के वनपाल, वनरक्षी सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे.
एसएसबी ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
54- अररिया. एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में वाहिनी के बल कर्मियों द्वारा बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांव सिंघिया में राहत कार्य किया गया. इस दौरान एसएसबी द्वारा ग्रामीणों को भोजन, पानी, बिस्कुट आदि उपलब्ध कराया गया है. पार्टी कमांडर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुये कहा कि भारी बारिश के कारण सिकटी के सिंघिया गांव वार्ड संख्या 03 में नूना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गयी. जिस कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सिंघिया सहित आसपास के सभी गांव भी बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ से एसएसबी की बाहरी सीमा चौकी सिकटी, सैदाबाद, पीरगंज, आमबाड़ी, सोनापुर आदि भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. इसलिए सबसे पहले हमारा यह कर्तव्य बनता है कि जिन गरीब ग्रामीणों का घर बाढ़ से प्रभावित है. उन्हें सबसे पहले भोजन की व्यवस्था करायी जाये. अतः सेवा सुरक्षा बंधुत्व को ध्यान में रखते हुए एसएसबी द्वारा समय समय पर ऐसे अनेक कार्य किये जाते हैं. इस कार्य के दौरान ग्रामीण लोगों को यह भी बताया गया कि भविष्य में गांव में किसी भी तरह की आपदा आने पर आप अपने नजदीकी एसएसबी कैंप में राहत व बचाव कार्य के लिए सूचित कर सकते हैं. एसएसबी आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है. इस दौरान सिंघिया गांव के वार्ड सदस्य मो जसीम, पंच मसाद आलम, सउनि लाल चंद, मुआ राजू, आ धमेंद्र चौधरी, प्रतीक भास्कर टकले सहित अन्य कार्मिक व ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है