21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोच में लगातार फायर अलार्म बजने से ढाई घंटे दहशत में रहे यात्री

कोच में लगातार फायर अलार्म बजने से ढाई घंटे दहशत में रहे यात्री

नयी दिल्ली से खुली क्लोन स्पेशल ट्रेन के एसी कोच का मामला, बस्ती स्टेशन पर हुई जांच मुजफ्फरपुर.नयी दिल्ली से बरौनी तक चलने वाली गाड़ी संख्या-02564 में शुक्रवार की देर रात कोच का अचानक फायर अलार्म बजने लगा. जिसके कारण एम-1 एसी कोच के लगभग यात्री की नींद खुल गयी. घबरा कर लोग एक-दूसरे से पूछने लगे. प्रत्येक 10 मिनट पर फायर अलार्म बजने से करीब ढाई घंटे तक यात्री दहशत में रहे. कोच में सफर कर रहे कुमार मनील नाम के यात्री ने बाराबंकी के पास रात के 3.36 बजे रेलमदद व सीनियर अधिकारियों को सूचित कर शिकायत की. हालांकि मामले में सुबह के पांच बजे तक कोच की जांच को लेकर कोई रिप्लाई या रेल कर्मी नहीं पहुंचे. इसके बाद लगातार रेलमदद से यात्रियों संपर्क करने के बाद एसपी जीआरपी गोरखपुर की ओर से संज्ञान लिया गया. वहीं जीआरपी थाना प्रभारी बस्ती को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद सुबह के 6 बजे के आसपास गाड़ी के बस्ती स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी बस्ती की टीम ने एम-1 कोच की जांच की. यात्रियों से पूछताछ किया, वहीं छानबीन के बाद बताया कि फायर अलार्ट आधे घंटे से बंद है, स्थिति सामान्य पायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें