क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता: मनीष जायसवाल:::::हेडिंग
कटकमसांडी. सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड की दो पंचायत में 3.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. पंचायत भवन से डुकरा स्कूल तक करीब 2.80 किमी इस सड़क का निर्माण कार्य एक करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से होगा. यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग योजना के तहत किया जायेगा. इस सड़क के बन जाने से पबरा, खूटरा, डूकरा , सुलमी, लूपुंग, असधीर, धरहरा, बलियंद के लोगों को सुविधा होगी. सांसद ने कंडसार में भी सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. इसके बाद नवादा रेलवे क्रॉसिंग से महाने नदी तक करीब तीन किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण 2.14 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इस सड़क से चतरा जिले के कई गांव के लोगों को कटकमसांडी से जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में सुविधा होगी. शिलान्यास समारोह में सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता रही है. क्षेत्र के विकास के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा. मौके पर रामकुमार मेहता, किशोरी राणा, प्रकाश कुशवाहा, मंजू नंदनी, वीरेंद्र कुमार बीरू, राजेंद्र मेहता, अरविंद यादव, दिलीप रविदास, नारायण साव, रणजीत रजक, सरजू राम, प्रयाग पासवान, रामू राम, दीपक मेहता, मनीष ठाकुर, सचिन मेहता, अनुराग मित्तल, लेखराज यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है