राजपुर. प्रखंड के सभी 194 विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने इस बार सरकार के नई नियमावली के तहत अर्धवार्षिक परीक्षा दिया था. स्कूलों में नामांकित 36221 बच्चों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. यह परीक्षा प्रतियोगी परीक्षा के तर्ज पर लिया गया था. जिससे बच्चों में प्रतियोगिता की भावना एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो. विभाग के तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार 5 अक्टूबर शनिवार को इसका परीक्षा परिणाम जारी किया गया. जिसके लिए संबंधित पोषक क्षेत्र के आने वाले सभी अभिभावकों को लिखित तौर पर सूचित करके विद्यालय में बुलाया गया था. जिनकी उपस्थिति में इन बच्चों को अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर इन्हें अंक पत्र दिया गया. विद्यालय में अभिभावकों को उनके बच्चों की उपलब्धि की जानकारी दी गई और उन्हें सुझाव भी दिया गया कि विद्यालय में पढ़ाई के बाद अगर बच्चे स्कूल से घर जाते हैं तो यह समय पर स्वयं अपनी देखरेख में इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करें.अनावश्यक रूप से घर से बाहर घूमने पर इन्हें उचित सलाह दें. समय-समय पर खेलकूद भी जरूरी है.यह पहला मौका है जब सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के तहत मासिक मूल्यांकन को भी अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम में शामिल किया गया है. इस परीक्षा में स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को दूसरे स्कूल के बच्चों की कॉपियां जांचने के लिए दी गई थी. ऐसे में छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन सही तरीके से किया गया है.स्पष्ट तरीके से इनका परीक्षा परिणाम भी जारी किया गया. जिस पर अभिभावकों से अभिव्यक्ति भी ले गई. इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय मँगराव में प्रधानाध्यापक मनोरमा कुमारी की अध्यक्षता में गोष्ठी की गई. जहां सफल छात्र-छात्राओं को ग्रेड ए,बी एवं सी के अनुसार इन्हें अंक पत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर शिक्षक प्रियव्रत पांडेय, हरेंद्र सिंह ,सुरेंद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. चरवाहा प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बच्चों को अंक पत्र दिया गया.यहां शिक्षिका नेहा यादव, नेहा वर्मा, अर्चना कुमारी, शमा परवीन, चंदा कुमारी के मौजूदगी में बच्चों को प्रेरित किया गया.तियरा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्चना कुमारी की मौजूदगी में गोष्ठी की गई इस मौके पर शिक्षक मनोरंजन पांडेय, परमानंद पांडेय, राम सुरेश राय, सुधा कुमारी, श्वेता राय, परमानंद सिंह, अमरनाथ चंचल, मुजाहिद हुसैन के अलावा अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में अंक पत्र का वितरण किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा में प्रधानाध्यापक बंसीलाल सिंह की अध्यक्षता में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर जन्नत हुसैन, चमन आनंद, श्रीभगवान पाल, अरविंद सिंह ,आशा कुमारी, धनंजय गोपाल, ऋषिकेश चौबे, अनिल कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे. अभिभावकों के साथ की गई गोष्ठी में अभिभावक भी खुश नजर आए.अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों को सुझाव देते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान बच्चों का नियमित होमवर्क जांच होना चाहिए. जिस पर सभी शिक्षकों ने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि अभिभावकों का जो भी सुझाव है वह मान्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है