24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए आज लगेंगे टीके

महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव के लिए रविवार को सदर अस्पताल में प्रथम चरण में 100 बालिकाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीके लगाए जायेंगे.स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालिका टीकाकरण कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत प्रथम चरण में सूबे के सीवान, नालंदा,मुजफ्फरपुर,पटना एवं पूर्णिया जिले में 100-100 बालिकाओं को टीके लगाए जायेंगे

संवाददाता, सीवान. महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव के लिए रविवार को सदर अस्पताल में प्रथम चरण में 100 बालिकाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीके लगाए जायेंगे.स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालिका टीकाकरण कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत प्रथम चरण में सूबे के सीवान, नालंदा,मुजफ्फरपुर,पटना एवं पूर्णिया जिले में 100-100 बालिकाओं को टीके लगाए जायेंगे.यह टीका 09 से 14 साल की बालिकाओं को लगाया जाएगा.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रथम चरण में तीन सरकारी एवं दो निजी विद्यालयों की 20-20 बालिकाओं को टीके लगाए जाएंगे.इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय सीवान,राजकीय मध्य विद्यालय गांधी मैदान, सिटी मोंटसरी हाई स्कूल गांधी मैदान एवम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 20- 20 बालिकाओं का चयन किया गया है. डीआईओ डॉक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक महिला डॉक्टर एवं छह एएनएम व जीएनएम टीकाकरण का प्रशिक्षण पटना जाकर के लिया है.कुछ दिन पहले वैक्सीन भी सीवान पहुंच चुका है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग ने जीवंत बिहार सपना हो साकार के उद्देश्यों की शत—प्रतिशत पूरा कराने में अपनी अहम योगदान देकर आम जनमानस को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के पांच जिलों सीवान, पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया की बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण से टीकाकृत करने का फैसल लिया है. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें