21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : दशहरा को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट, हर स्थिति से निबटने को तैयार

chhapra news : दशहरा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड में तैनात है. अधिकारी व जवान विभिन्न पूजा पंडालों में आग लगने की घटना को रोकने के लिए सावधानी तो बरत ही रहे हैं.

छपरा. दशहरा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड में तैनात है. अधिकारी व जवान विभिन्न पूजा पंडालों में आग लगने की घटना को रोकने के लिए सावधानी तो बरत ही रहे हैं. पूजा कमेटियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. जिला अग्निशमन पदाधिकारी आमिर इसरार के द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा पंडाल में अग्नि से सुरक्षा के उपाय करना बहुत ही आवश्यक है.आग लगने की स्थिति में सामान के नुकसान के साथ-साथ जान माल की सुरक्षा भी बहुत आवश्यक होता है. इसलिए आवश्यक है कि हम सभी अग्नि से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी रखें. जिससे हम सभी सुरक्षित रह सकें.

यह है विभाग की तैयारी

जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के तीन अनुमंडल के लिए 24 स्थान पर अग्निशमन व्यवस्था की गयी है. जिले में कुल 20 प्रखंड है. यानी विभाग पूरी तरह से तैयार है और हर प्रखंड के लिए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था कर चुका है. वहीं चिह्नित जगह पर 24 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हमेशा मौजूद रहेंगी. साथ-साथ कल 101 अग्निशमन की गाड़ियां पंडाल और भीड़ भाड़ वाली जगह पर रहेंगे. ताकि किसी भी परिस्थिति को तुरंत नियंत्रण किया जा सके.

अग्निशमन विभाग की आम जनता से अपील

अग्निशमन अधिकारी आमिर इसरार ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय जिला मुख्यालय में काफी श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, जिसको देखते हुए अग्निशमन विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. दुर्गा पूजा के समय श्रद्धालु अपने घर में भी पूजा पाठ करते हैं, हवन करते हैं, जिसको लेकर अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूजा पाठ और हवन के समय श्रद्धालुओं को सावधानी बरतनी चाहिए.

अलर्ट रहने की जरूरत

पूजा के समय लोगों को सूती कपड़े पहनना चाहिए. साथ-साथ जहां भी हवन पूजन करें वहां बाल्टी में पानी भरकर जरूर रख लें. हमेशा ध्यान देते रहें कि आस-पास कोई प्लास्टिक तो नहीं है. वहीं उन्होंने बताया कि कई घरों में श्रद्धालु अखंड दीप जलाते हैं. कई बार उस दीप को बिल्ली या चूहे के द्वारा गिरा दिया जाता है, जिससे भी आग लगने की संभावना रहती है. ऐसे में सभी को खास सावधानी बरतनी चाहिए.

आपात स्थिति में इनसे करें संपर्क

जिला अग्निशमन पदाधिकारी: 9473191914

अग्निशमन पदाधिकारी सदर: 7091904996

अग्निशमन पदा. मढ़ौरा: 9798930508

अग्निशमन पदा. सोनपुर:7667240524

जिला अग्नि नियंत्रण कक्ष: 7485806111, 7485806110

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें