22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल…मारवाड़ी पाठशाला परिसर में तिरुपति बालाजी, तो मुंदीचक गढ़ैया में सुरकंडा मंदिर का बन रहा स्वरूप

जिले में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को शक्ति की देवी मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा विधि-विधान से हुई. शाम को सभी दुर्गा स्थानों पर महाआरती हुई.

= कचहरी चौक पर कमलनुमा मंदिर, हाउसिंग बोर्ड में आदि योगी प्रतिकृति, कालीबाड़ी में बातला का आदि दुर्गा मंदिर का स्वरूप बन रहा

– चंद्रघंटा के स्वरूप में हुई मां दुर्गा की पूजा, आज चतुर्थी पर माता कुष्मांडा का पूजन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को शक्ति की देवी मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा विधि-विधान से हुई. शाम को सभी दुर्गा स्थानों पर महाआरती हुई. कहीं बांग्ला विधि-विधान से तो कहीं वैदिक विधि-विधान से पूजा हुई. रविवार को माता कुष्मांडा स्वरूप की पूजा होगी. पूजा स्थानों में उत्सव की तैयारी जोरों पर है. पूजा पंडाल अपने स्वरूप में दिखने लगे हैं. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में तिरूपति बालाजी मंदिर स्वरूप, तो मुंदीचक गढ़ैया में उत्तराखंड का सुरकंडा देवी मंदिर स्वरूप, तो कचहरी चौक पर कमलनुमा मंदिर, हाउसिंग बोर्ड में आदि योगी स्वरूप, तो कालीबाड़ी में पश्चिम बंगाल के बातला का आदि दुर्गा मंदिर का स्वरूप सजाया जा रहा है. इतना ही नहीं यहां यह स्वरूप दिखने लगा है.

अपने-अपने स्वरूप में दिखने लगे पंडाल, स्थायी मंदिरों में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

तीसरी पूजा तक अधिकांश पूजा पंडालों में बिजली बत्ती आदि की सजावट का काम पूरा कर लिया गया है. पंडाल निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है. हरेक पूजा पंडाल अपने-अपने स्वरूप में दिखने लगा. वहीं स्थायी दुर्गा मंदिर मुंदीचक वैष्णो दरबार, मुंदीचक राधालेन स्थित मंदिर, बूढ़ानाथ स्थित मां चंडी मंदिर आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यहां कलश स्थापना के बाद ही प्रतिदिन महाआरती व पूजन हो रहा है. जुबक संघ के सचिव बबन साहा के संचालन में मारवाड़ी पाठशाला में आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर स्वरूप में पंडाल सजाया जा रहा है. आदमपुर दुर्गा मंदिर परिसर में इस बार सचिव राकेश दुबे उर्फ गुड्डू दुबे के संचालन में आकर्षक पंडाल सजाया जा रहा है. सत्कार क्लब के मेढ़पति अभिषेक किशोर ने बताया कि इस बार यहां कमलनुमा स्वरूप में पंडाल का काम आखिरी चरण में है. मुंदीचक गढ़ैया में अध्यक्ष राजेश मंडल व सचिव कुमार धर्मेंद्र के संचालन में उत्तराखंड का सुरकंडा देवी मंदिर स्वरूप पंडाल सजाने का काम चल रहा है. मूर्तिकार रंजीत पंडित मूर्ति में आखिरी टच दे रहे हैं.

अधिकतर पूजा पंडालों को सजाने में लगे हैं मालदा के कलाकार

कालीबाड़ी, मानिक सरकार घाट में पश्चिम बंगाल के बातला का आदि दुर्गा मंदिर स्वरूप में पंडाल सजा लिया गया है. महासचिव विलास बागची ने बताया कि यह मंदिर वर्द्धमान में अवस्थित है. अधिकतर पूजा पंडालों को मालदा के कलाकार सजाने में लगे हैं. सभी पंडालों में कपड़ा का काम हो रहा है़. इस बार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भगवान शिव के विश्व विख्यात आदियोगी स्वरूप में सजाया जा रहा है. इसकी ऊंचाई 51 फीट और चौड़ाई 30 फीट है, जो पर्यावरण अनुकूल वेस्ट मटेरियल से निर्मित किया जा रहा है. आदि शिव का यह रूप बेहद खास है.

चारों तरफ बहने लगी भक्ति की बयार

हरेक स्थान पर मां दुर्गा के भजन व अन्य देवी गीत बज रहे हैं. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर के दुर्गाबाड़ी, मुंदीचक गढ़ैया, चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर, कचहरी चौक, नाथनगर, मिरजानहाट, रिफ्यूजी कॉलोनी, मोहद्दीनगर, तिलकामांझी आदि स्थानों पर तीसरी पूजा पर मां चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा हुई. यहां पर अलग-अलग भोग लगाये गये. जगन्नाथ मंदिर में रामचरित मानस का पाठ विश्व कल्याण के लिए नया बाजार जगन्नाथ मंदिर में तीसरी पूजा पर शनिवार को राम चरित मानस का पाठ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें