19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम पंचायतों में बनेंगे खेल क्लब, मांगी मैदान की सूची

खेलों के विकास को लेकर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में खेल क्लब बनेंगे.

्रमुजफ्फरपुर.खेलों के विकास को लेकर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में खेल क्लब बनेंगे. इस बाबत पंचायती राज विभाग की अपर सचिव कल्पना कुमारी ने सूबे की सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर लिस्ट देने को कहा है. इसमें प्रखंड, ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत में उपलब्ध खेल मैदान जो विद्यालय में अवस्थित हो और उसकी लंबाई चौड़ाई मीटर में हो, साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत में सरकारी स्कूल के अतिरिक्त सरकारी जमीन की उपलब्धता मैदान की लंबाई-चौड़ाई के साथ देनी है. प्रपत्र में बताया गया कि खेल विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की कार्रवाई के आलोक में ग्राम पंचायतों में खेल क्लब के गठन के लिए खेल मैदान की सूची विहित प्रपत्र में उपलब्ध करानी है. बताते चलें कि बीते कुछ सालों में ग्रामीण इलाकों से खिलाड़ी जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर अपने साथ अपने जिले व राज्य का नाम रौशन किये हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को खेल का बेहतर माहौल नहीं मिल पाने से उनमें से कई कुछ दिनों बाद खेलना छोड़ देते हैं. ऐसे में खेल के विकास को लेकर खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को पूरी सुविधा उनके ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध कराने को लेकर पहल करना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें