21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली

घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली

घटना को अंजाम देकर आरोपी घर से फरार प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड गांव में घरेलू विवाद में शनिवार की सुबह एक भतीजे ने चाचा को गोली मार दी़ इसके बाद अफरातफरी मच गयी़ वहीं आरोपी घर से फरार हो गया़ जानकारी के अनुसार, बासुकुंड निवासी सुरेंद्र सिंह और हरिशंकर सिंह दोनों सगे भाई हैं. शनिवार की सुबह दोनों भाइयों के परिजनों में घरेलू विवाद हो गया. इस कारण सुरेंद्र सिंह के पौत्र और गोपाल सिंह के पुत्र मुन्नू सिंह (18) ने गुस्से में आकर दादा के नाम की लाइसेंसी बंदूक उठायी और हरिशंकर सिंह के पुत्र विनय सिंह उर्फ पिंटू सिंह पर चला दी, जो चाचा पिंटू सिंह के पेट में जा लगी. परिजनों ने जख्मी को सीएचसी सरैया लाया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजन बेहतर चिकित्सा के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले गये. जख्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वहीं थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरेन्द्र सिंह की बंदूक को जब्त कर लाइसेंस रद्द करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा. उधर, जख्मी विनय सिंह उर्फ पिंटू सिंह का कहना है कि दुर्गा पूजा की चंदा वसूली कर घर लौट रहा था. तभी घर के पास ही बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश गोली मारकर फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के घरों में अफरातफरी मच गयी. वहीं देर शाम जख्मी का इलाज शहर के एक निजी हॉस्पिटल में कराये जाने की बात दूरभाष पर सुरेंद्र सिंह ने बतायी है. साथ ही बताया कि ऑपरेशन कर सभी छर्रे वाली गोलियां निकाल दी गयी हैं और अब जख्मी खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें