Madhubani News. मधुबनी. मधुबनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल साइसेंज के एएनएम एवं जीएनएम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के कैंपस सेलेक्शन के लिए शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा कराया गया. कैंपस सेलेक्शन में मधुबनी मेडिकल कॉलेज मधुबनी, एसबी हॉस्पीटल दरभंगा एवं मंजू हेल्थ केयर लहेरियागंज मधुबनी द्वारा छात्रों का चयन किया गया. चयनकर्ताओं ने मधुबनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल साइसेंज के छात्राओं की प्रंशसा की. भविष्य में भी कैंपस सेलेक्शन करने के लिए सहमति जतायी गयी. महाविद्यालय के निदेशक आसिफ अहमद ने संस्थान के कैंपस सेलेक्शन के लिये प्रोत्साहन किया और भविष्य में अन्य संस्थानों में भी कैंपस सेलेक्शन कराने की सहमति दी. निदेशक ने कहा कि जब कोई बच्चा पढ़ाई पूरी कर लेता है और उसका बेहतर स्थान में प्लेसमेंट होता है तो खुशी मिलती है. उन्होंने सभी चयनित छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी. इस अवसर पर कॉलेज का प्राचार्य व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है