झामुमो प्रखंड इकाई के तत्वावधान में प्रखंड महिला कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक में झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि मंईयां योजना से प्रभावित होकर सैकड़ों महिलाएं पार्टी से जुड़ रही है. आगामी विधान सभा चुनाव में लोगों तक राज्य सरकार के विकास कार्यों को पहुंचाते हुए उन्हें एकजुट करने की जरूरत है. जीप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि आने वाले चुनाव में महिलाएं भाजपा के निक्कमी सोच को झारखंड से बाहर कर देंगी. झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा की स्थानीय विधायक हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगो को बरगला कर सत्ता में आना चाहते हैं. इसका आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रिंकी देवी व सचिव रमापति देवी सहित कई महिलाओं ने भी विचार व्यक्त किये. उपस्थित लोग : मौके पर रोहित वर्मा,अनुज कुमार, मुन्ना पासवान, पवन गुप्ता, नीरज गुप्ता, लाला सिंह, जसवंत पासवान, नरेश गुप्ता, रामचंद्र राम, उज्जवल सिंह, विशेस्वर मेहता,मंजन प्रसाद गुप्ता,बिमलेश यादव,आकाश यादव, विनोद गुप्ता, राकेश सिंह, संतोष यादव, गोपाल भुईयां, भीरगुन पासवान व कमलेश सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है