23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

378 युवाओं को दिया जॉब ऑफर लेटर

जीविका ने किया रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन

गिद्धौर. प्रखंड के रावणेश्वर संस्कृत महाविद्यालय परिसर में जीविका जमुई ने शनिवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत लगे मेले का विधिवत उदघाटन एसडीएम अभय कुमार तिवारी, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह, बीडीओ सुनील कुमार मौजूद रहे. इस अवसर पर रोजगार मेला में रोजगार सृजन हेतु एसआइएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, होप केयर इंडिया लिमिटेड, नव भारत फर्टीलाईजर, एलआइसी, एलएंडटी, फ्लिप कार्ट, वेल्सपन इंडिया, एनआइटीटी फाउंडेशन, ई-कॉम एक्सप्रेस, शिवशक्ति बायोटेक, इन्फोवेल्ली समेत 16 कंपनिया शामिल हुईं. इस रोजगार मेला का संचालन बीपीएम गिद्धौर, प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक सौरभ कुमार शशि ने किया. इस रोजगार मेले में 618 युवक युवतियों ने अपना निबंधन कराया. वहीं 378 युवाओं को सीधी भर्ती के तहत जॉब ऑफर लेटर दिया गया. रोजगार मेला के दौरान 167 अभ्यर्थियों को डीडीयूजीकेवाई एवं 73 अभ्यर्थियों को आरसेटी जमुई से प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जीविका डीपीएम संजय कुमार ने एसडीएम अभय कुमार तिवारी को मधुबनी पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया. मौके पर जीविका समूह की दीदी सीमा कुमारी, रीना कुमारी, रूपम कुमारी, संजू कुमारी, आशा कुमारी, रिंकी कुमारी के द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत गान गाकर किया गया व उन्हें पौधा देकर सम्मानित गया. रोजगार मेले को संबोधित करते हुए एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने कहा कि जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं आज इस परियोजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.उन्होंने महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा एक शिक्षित एवं सबल महिला से परिवार शिक्षित व आत्मनिर्भर बनता है. वहीं जीविका परियोजना प्रबंधक प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि जीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों की मेहनत, लगन का ही यह परिणाम है कि आज देश भर में जीविका के कार्यों की सराहना हो रही है. कार्यक्रम में भाग ले रहे अतिथियों द्वारा रोजगार शिविर का अवलोकन भी किया गया. कार्यक्रम का समापन जीविका बीपीएम रणधीर कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया. मौके पर जीविका कार्यालय जमुई से प्रबंधक शेषनाथ रॉय, हरिकांत कुमार, गैर संचारी पदाधिकारी सुनीता कुमारी, गणेश कुमार गुंजन, अनुरोध कुमार, रविन्द्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार, सुमित कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक सौरभ कुमार शशि, सामुदायिक समन्वयक सुजीत कुमार, रविरंजन कुमार, बिभा कुमारी राजू कुमार,जितेंद्र कुमार, संकल्प संकुल संघ की सारिता देवी, सचिव कविता देवी, एमबीके सबिता देवी, सीएफ अनिता देवी के अलावे दर्जनों युवक युवतियाें के साथ समूह की जीविका दीदी कार्यक्रम में मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें