कटिहार. बिहार कृषि ऐप से बारसोई में किसानों को डीबीटी पंजीकरण से लक्ष्य अनुसार नहीं जोड़ने के विरुद्ध बारसोई अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ कौशीन अख्तर ने सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनिकी प्रबंधक व किसान सलाहकार को स्पष्टीकरण पूछा है. चार अक्तूबर को शोकॉज के लिए जारी पत्र में बताया है कि प्रत्येक पंचायत से कम से कम 50 किसानों का बिहार कृषि ऐप से डीबीटी पंजीकरण कराना था. लेकिन बारसोई अनुमंडल के दो पंचायतों में धनगामा एवं बेनी जलालपुर को छोड़कर किसी भी पंचायत में न्यूनतम लक्ष्य की भी प्राप्ति नहीं हो पायी है. सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनिकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार के लापरवाही के कारण पंचायत के किसान इस योजना से अभी तक वंचित हैं. पत्र प्राप्ति के चौबीस घंटे के अंदर पत्र के माध्यम से स्पष्ट करने को कहा है कि क्यों नहीं इस लापरवाही के प्रति विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाये. चार अक्तूबर तक प्राप्त लक्ष्य की विवरणी पंचायतवार सूची में आजमनगर प्रखंड के जलकी और मरबतपुर पंचायत में शून्य, आलमपुर में एक, मुकरूरिया में एक, सिंघौल में एक, आजमनगर में दो, खरसोता में दो, खुरियाल में दो, तेघड़ा में दो, गोरखपुर में तीन, निमौल में तीन, सालमारी में तीन, शीतलमनी में तीन, बघौरा में चार, मल्लिकपुर में चार, गायघट्टा में छह, बैरिया में सात, महशेपुर में सात, पिंढाल में सात, देवगांव में नौ, चौलहर में ग्यारह, अमरसिहपुर में बारह, हरनागर में 13, दनिहां में 15, जोकर में 15, केलाबाड़ी में 17, शीतलपुर में तीस और अरिहाना में 36 कुल 216 किसानों को इस डीबीटी पंजीकरण किया गया है. बलरामपुर के शरीफनगर में 40 किसानों को जोड़ा गया
बारसोई अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि चार अक्तूबर तक बलरामपुर के शरीफनगर पंचायत में केवल चालीस किसानों को कृषि ऐप पर डीबीटी से जोड़ा गया. शाहपुर में 17, बिजौल में 14, भीमियाल में 14, किरोरा में 13, लुतीपुर में 12, फतेहपुर में 10, सिंहागांव में सात, रामपुर हरदार में छह, लोहगरा में पांच कमरा में पांच, बलरामपुर में चार महिशाल में दो किसानों का कृषि ऐप पर डीबीटी योजना से जोड़ा गया है. इसी तरह बारसोई प्रखंड के 28 पंचायतों में महज 208 किसानों को कृषि ऐप से डीबीटी पंजीकरण किया गया है. जबकि कदवा के तीस पंचायत में सबसे अधिक धनगामा में 61, बेनीजलालपुर में 52 किसानों को कृषि ऐप से डीबीटी पंजीकरण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है