13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर गुलजार हुआ बाजार

कपड़ा दुकानों व मॉल में बढ़ी खरीदारों की भीड़

कटिहार. दुर्गापूजा को लेकर इन दिनों पूरे बाजार की रौनक बढ़ गई है. दशहरा का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. बाजार में खरीदारी जोर पकड़ रही है. पर्व की तैयारी को लेकर अभी से लोग अपनी तैयारी में जुट गये हैं. पर्व को लेकर सबसे ज्यादा बाजार में कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है. छोटे से बड़े दुकान में कपड़ों की खरीदारी को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. पूजा को लेकर बड़े बड़े मॉल में कई तरह के ऑफर देकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. लोग भी ऑफर का भरपूर लाभ उठाते हुए जमकर खरीदारी करने में लगे हुए हैं. बाजार में कहीं पर कपड़े की खरीदारी हो रही है तो कहीं पर जूते, चप्पल आदि की अभी से खरीदारी में जुटे हुए हैं. अपने आर्थिक स्थिति को देखते हुए हर कोई अपने अपने हिसाब से दुकान और प्रतिष्ठानों में खरीदारी करते हुए दिख रहे हैं. बड़े-बड़े मॉल में कई ऑफर दिए जा रहे हैं जिससे लोग उससे काफी आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन छोटे दुकानों पर भी खरीदारी जरूर हो रही है. हालांकि दुकानदारों की माने तो मॉल ने उनके व्यापार पर काफी हद तक प्रभाव डाला है.

दुर्गा पूजा में कपड़ों की जमकर होती है खरीदारी

पर्व त्योहार की बात करें तो हिंदू धर्म में दुर्गा पूजा और मुस्लिम धर्मावलंबियों का ईद का त्यौहार बड़े ही खुशी और उत्साह का त्यौहार है. किसी भी पर्व त्योहर में कपड़े की खरीदारी हो या न हो लेकिन इस दो त्योहार में कपड़े की खरीदारी जमकर होती है. इसलिए तो सिर्फ कपड़े का बाजार करोड़ों रुपये में चला जाता है. जिस कारण से इस दुर्गापूजा में कपड़े की जमकर खरीदारी हो रही है. बाजार में लोगों की खरीदारी से उमड़ने से दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक आ गई है. बड़ा बाजार के कपड़ा व्यवसायी आलमगीर, रोहन अग्रवाल आदि ने बताया कि इस वर्ष ईद को लेकर कपड़ा का व्यापार अच्छा खासा होने वाला है. दुकानदारों ने बताया कि हर छोटे से बड़े दुकान में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ है. हर कलेक्शन कपड़ों का मंगाया गया है. जिसे ग्राहक पसंद कर रहे है.

करोड़ का कारोबार होने की है संभावना

इस वर्ष दुर्गापूजा में करोड़ रुपए से उपर के कारोबार की संभावना जताई जा रही है. शहर के बड़ा बाजार, बाटा चौक, मंगल बाजार शहर के बड़े-बड़े मॉल तथा जिले के सभी छोटे बड़े दुकानों में कपड़े की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ है. शहर के बड़ा बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे खासकर महिला वर्ग खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. बड़े-बड़े मॉल में कपड़े की खरीदारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें