पीरो.
स्थानीय थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी रमेंद्र राम नामक दलित युवक की हत्या के मामले में नामजद आरोपित शहजाद आलम को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. भोजपुर एसपी मिस्टर राज की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि पीरो थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी रमेंद्र राम नामक दलित युवक की हत्या कर उसका शव हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत नोनार हाॅल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. गत दो अक्तूबर की सुबह पुलिस ने मृतक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया था. इस मामले में मृतक की पत्नी अनिता देवी के बयान पर बचरी गांव के ही नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बचरी गांव निवासी सफीक मंसूरी उर्फ सफीक मियां के पुत्र शहजाद आलम पर मृतक रमेंद्र राम को एक अक्तूबर की शाम घर से बुलाकर ले जाने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया है. एसपी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हसनबाजार ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू किया और शुक्रवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक देसी कट्टा बरामद किया है. एसपी के अनुसार छानबीन में रमेंद्र राम की हत्या में आरोपित के संलिप्त होने के सुराग मिले हैं. आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है.पूर्व के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल : सहार.
चौरी पुलिस ने इंग्लिश ढंकनी से पूर्व के मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार इंग्लिश ढंकनी निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह, रामनाथ सिंह के पुत्र सियाराम सिंह, राम इकबाल सिंह के पुत्र चंदेश्वर सिंह और राम इकबाल भगत के पुत्र मुन्नीलाल भगत पर पूर्व के मामले में बार बार नोटिस देने के बाद भी गवाही देने के लिए न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय से वारंट जारी किया गया था, जिसमें पुलिस ने करवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया,जिसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है